
Tata Motors अपनी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कार ALTROZ का ऑटो ऑटोमैटिक (Altroz DC) वर्जन आज भारत में लॉन्च करने जा रही है। आज सुबह 11.30 बजे इसे लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत का भी खुलासा होगा। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी, ग्राहक 21,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुकिंग करवा सकते हैं। आप अपने नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर इस प्रीमियम हैचबैक को बुक कर सकता है।
ALTROZ DCA को बिल्कुल नए रंग – न्यू ओपेरा ब्लू में पेश किया जाएगा और यह 1.2L रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के तीन वेरिएंट्स – XT, XZ और XZ+ में उपलब्ध होगा। नए ओपेरा ब्लू के अलावा, अल्ट्रोज़ डीसीए डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे, एवेन्यू व्हाइट और हार्बर ब्लू रंग में उपलब्ध होने के अलावा डार्क रेंज का भी हिस्सा होगी। फीचर्स की बात करने तो कार में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है जोकि Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा यह कार iRA कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स से लैस होगी। यह भी पढ़ें: नई Bajaj Dominar 250 जल्द ही नए ब्लैक अलॉय व्हील्स में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स
मौजूदा Tata Altroz तीन इंजन ऑप्शन में आती है जिसमें एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जोकि 86 hp की पावर देता है जबकि 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 110 hp की पावर देता है इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है जोकि 90 PS की पावर देता है। ये सभी इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। DCA (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) ट्रांसमिशन कार को 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल वर्जन के साथ पेश किया जाएगा।
फिलहाल भारत में इस प्रीमियम हैचबैक की कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.69 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के बीच है। उम्मीद की जा सकती है कि कार के आगामी डीसीए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (DCA automatic transmission) वैरियंट की कीमत मैनुअल वर्जन की तुलना में थोड़ी ज्यादा होगी। टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) को भारत में पहली बार जनवरी 2020 में भारत में लॉन्च किया गया था। अब करीब 2 साल बाद इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस कार का सीधा मुकाबला इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई आई20, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज से होगा।