Tecno Phantom V Fold भारत में हुआ लॉन्च, जानें मुड़ने वाले फोन की खूबियां और कीमत

Highlights

  • मार्केट में लॉन्च हुआ एक और फोल्डेबल फोन
  • यह मुड़ने वाला फोन है Tecno कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन
  • Tecno Phantom V Fold में मिल रहे दो स्टोरेज वैरियंट

64889

इन दिनों मार्केट में फोल्डेबल फोन (Foldable Phone) का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए कंपनियां नए फोल्डेबल फोन बना रही हैं। वहीं, कुछ दिग्गज कंपनियों के बाद अब Tecno ने भी अपना शानदार लुक वाला फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold नाम से लॉन्च कर दिया है। चलिए, विस्तार से जानें कि, यह फोन और कंपनियों के फोल्डेबल फोन से किस तरह अलग है और कंपनी इसमें क्या खास फीचर ऑफर कर रही है।

Tecno के फोल्डेबल फोन का प्राइस

आज Tecno ने मार्केट में अपना फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold लॉन्च कर दिया है। इस फोन का बेस वैरियंट आपको 77,777 रुपए में मिल जाएगा। जबकि, Tecno Phantom V Fold को दो स्टोरेज ऑप्शन में एंट्री मिली है। जिसमें 12 रैम +256GB स्टोरेज और 12 रैम +512GB स्टोरेज शामिल है। जिनकी कीमत क्रमशः 89,999 रुपये और 99,999 रुपये है। खास बात यह है कि फोन की मैन्युफैक्चरिंग नोएडा बेस्ड प्लांट में हुई है। यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो, बता दें आप इसे कल दोपहर 12 बजे से Amazon पर अर्ली सेल से खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ेंःVivo T2 5G और Vivo T2x 5G हुए लॉन्च, धांसू टर्बो फीचर्स के साथ कीमत 11999 से शुरू

Tecno Phantom V Fold के फीचर और स्पेसिफिकेशंस

Display6.42-इंच FHD+ AMOLED आउटर डिस्प्ले
Processorमीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ 5G चिपसेट
Memory8GB रैम +256GB स्टोरेज
Camera50MP रियर कैमरा + 32MP फ्रंट कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 13, HiOS

Tecno Phantom V Fold के फीचर्स की बात करें तो, आपको सभी वैरियंट में 10Hz-120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला 6.42-इंच FHD+ AMOLED आउटर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसका दूसरा डिस्प्ले 7.65 इंच के 2K AMOLED वाला है। साथ ही यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ 5G चिपसेट के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। कंपनी ने इसे ब्लैक और वाइट जैसे दो कलर में उतारा है।OS के मामले में यह Android 13 आधारित HiOS पर रन करता है।

फोल्डेबल फोन का कैमरा

Tecno Phantom V Fold में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा शामिल है। वहीं, फ्रंट में दो कैमरे, एक 16MP का और दूसरा सब-स्क्रीन में 32MP का कैमरा मिल रहा है। वहीं, बताते चलें कि Tecno Phantom V Fold का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Flip4 और Oppo Find N2 Flip जैसे फोन से होगा।यह भी पढ़ेंःXiaomi 13 Ultra का लॉन्च कंफर्म, 18 अप्रैल को हो सकती है एंट्री

Web Stories