MWC 2023 में Tecno Phantom V Fold, Spark 10 Pro और Megabook S1 2023 हुए पेश, देखें फीचर्स और डिजाइन

नया फोल्डेबल Tecno Phantom V Fold फोन इस बड़े इवेंट में पहला फोल्ड फोन है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने दूसरे फोन Spark 10 Pro को सेल्फी फोन के रुप में और इंटेल के लेटेस्ट 13 जेन प्रोसेसर के साथ अपग्रेडेड Megabook S1 2023 लैपटॉप को दर्शाया है।

Highlights

  • पहला प्रीमियम फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom V Fold हुआ पेश
  • Tecno Phantom V Fold में है दमदार डायमेंसिटी 9000 प्लस चिपसेट
  • सेल्फी फोन के रुप में आया Spark 10 Pro फोन

 

60815

Tecno ने बार्सिलोना में Mobile World Congress (MWC) 2023 के मौके पर अपना पहला प्रीमियम फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन, Tecno Phantom V Fold, Spark 10 Pro और Megabook S1 2023 लैपटॉप पेश किया है। खास बात यह है कि नया फोल्डेबल Tecno Phantom V Fold फोन इस बड़े इवेंट में पहला फोल्ड फोन है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने दूसरे फोन स्पार्क प्रो 10 को सेल्फी फोन के रुप में और इंटेल के लेटेस्ट 13 जेन प्रोसेसर के साथ अपग्रेडेड मेगाबुक एस1 2023 लैपटॉप को दर्शाया है। आइए, आगे आपको तीनों डिवाइस के बारे में डिटेल देते हैं।

Tecno Phantom V Fold

टेक्नो के मुताबिक Tecno Phantom V Fold इवेंट में दुनिया का पहला फोल्डेबल फोन है। डिवाइस में खास स्पेक्स और जबरदस्त परफॉरमेंस की पेशकश की गई है। ब्रांड ने खुलासा किया है कि फैंटम वी फोल्ड में डायमेंसिटी 9000 प्लस चिपसेट लगाया गया है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 5जी और अल्ट्रा-क्लियर 5-लेंस कैमरा मिलता है। फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एक सुपर लाइट-सेंसिटिव कस्टम सेंसर और आगे तथा पीछे दो कैमरा लेंस लगाए गए हैं। फिलहाल कंपनी ने इतने ही फीचर्स के बारे में बताया है, लेकिन जल्द फोन के अन्य फीचर्स भी सामने आएंगे।

यह भी पढ़ेंःNokia C32 और Nokia C22 फोन हुए लॉन्च, कीमत है सिर्फ इतनी

Tecno Spark 10 Pro

Tecno Spark 10 Pro स्मार्टफोन खासतौर पर सेल्फी फोन बताया गया है। फोन में Helio G88 चिपसेट का उपयोग हुआ है। इसमें डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 50 मेगापिक्सल का रियर प्राइमरी कैमरा लेंस उपयोग हुआ है। वहीं फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है।

Tecno Megabook S1 2023

Tecno Megabook S1 2023 लैपटॉप बड़े ही खास फीचर्स से लैस है। इसमें कंपनी ने सबसे लेटेस्ट 13जेन इंटेल कोर प्रोसेसर लगाया है। लैपटॉप का डायमेंशन मात्र 13.5mm और वजन करीब 1.35 किलोग्राम बताया गया है। इसके साथ ही यह नोटबुक खास PC SwiftTransfer तकनीक से लैस है जिसकी मदद से आप हाथ के जेस्चर की मदद से फाइल ट्रांसफर कर पाएंगे। लैपटॉप में कंपनी के वनलीप कनेक्शन, डेटा शेयरिंग, फाइल मैनेजमेंट, मल्टी-स्क्रीन सपोर्ट और रिवर्स नेटवर्क शेयरिंग जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

बताते चलें की टेक्नो ने MWC 2023 में आईओटी प्रोडक्ट्स से भी पर्दा उठाया है। जिसमें  True 1और Ultimate 1 TWS earbuds, Wi-Fi राऊटर और सिक्योरिटी के लिए Wi-Fi कैमरा शामिल है। वहीं, इन सभी डिवाइस की लॉन्चिंग आने वाले कुछ दिनें में की जा सकती है।

यह भी पढ़ेंः7000 रुपये के बम्पर डिस्काउंट पर मिल रहा OPPO F21 Pro, जल्दी करें Flipkart पर स्टॉक हो रहा खाली

Web Stories