
टेक्नो (TECNO) ने भारतीय बाजार में अपना किफायती 5G स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 10 5जी (TECNO SPARK 10 5G) लॉन्च कर दिया है। फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz टच सेंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। फोन में मीडियाडेट डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है और यह 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। इससे पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में स्पार्क 10 प्रो स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था। आइए जान लेते हैं TECNO Spark 10 5G स्मार्टफोन की कीमत, फीचर और स्पेसिफिकेशन की डिटेल…
TECNO Spark 10 5G की कीमत
टेक्नो स्पार्क 10 5जी (TECNO SPARK 10 5G) फोन को भारत में 4GB+4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 12,999 रुपये है। यह फोन 7 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे आप Meta Blue, Meta White और Meta Black कलर में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः OPPO Reno 10 सीरीज की अहम जानकारी लॉन्च से पहले हुई ऑनलाइन लीक, जानें डिटेल

TECNO Spark 10 5G के स्पेसिफिकेशंस
Display | 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले |
Processor | मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर |
Memory | 4GB+4GB रैम, 64GB स्टोरेज |
Camera | 50MP रियर कैमरा |
Operating system | एंड्रॉयड 13 |
Battery | 5000mAh बैटरी, 18W चार्जिंग |
टेक्नो स्पार्क 10 5जी (TECNO SPARK 10 5G) में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। यह 120Hz टच सेंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर का उपयोग किया है, जो 2.2 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर काम करता है। स्पार्क 10 5जी फोन में मेमोरी फ्यूजन तकनीक के साथ 8GB तक रैम सपोर्ट है। दरअसल, फोन में 4 जीबी रैम है, लेकिन मैमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी की वजह से 4 जीबी रैम को दोगुना करके फोन को 8 जीबी रैम की परफॉर्मेंस दी जा सकती है। इससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग आसान हो जाता है। फोन में UFS 2.2 के साथ 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा फीचर की बात करें, तो फोन डुअल रियर कैमरा को सपोर्ट करता है। फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस f/1.6 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और इसके साथ एआई लेंस दिया गया है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
यह भी पढ़ेंः लॉन्च से पहले Motorola Edge 40 और Edge 40 Pro के फीचर्स हुए लीक, इन धांसू फीचर्स से होंगे लैस