Tecno Spark 10 हुआ ग्लोबल लॉन्च, 8GB रैम, 50MP कैमरा से लैस है ये सस्ता डिवाइस

Tecno Spark 10 4G स्मार्टफोन में यूजर्स को 5000mAh बैटरी, 18वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 6.6 इंच बड़ा डिस्प्ले सहित 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।

Highlights

  • Tecno का नया और सस्ता 4G डिवाइस ग्लोबल बाजार में लॉन्च
  • 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ बाजार में आया डिवाइस
  • MediaTek Helio G37 प्रोसेसर से लैस है फोन

66331

Tecno ने अपनी Spark सीरीज को आगे बढ़ाते हुए एक नया और सस्ता 4G डिवाइस ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया है। नए स्मार्टफोन की एंट्री Tecno Spark 10 नाम से की गई है। आपको बता दें कि इससे पहले इस सीरीज में Tecno Spark 10 Pro और Tecno Spark 10 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए थे। Tecno Spark 10 4G स्मार्टफोन में यूजर्स को 5000mAh बैटरी, 18वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 6.6 इंच बड़ा डिस्प्ले सहित 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। आइए, आगे आप को स्मार्टफोन के सभी फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल देते हैं।

Tecno Spark 10 4G की कीमत

टेक्नो के Tecno Spark 10 4G स्मार्टफोन को कंपनी ने 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा है। जिसकी कीमत फिलिपींस में $90 यानी करीब 7,400 रुपये है। फोन के लिए यूजर्स को Meta White, Meta Blue और Meta Black जैसे तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, कंपनी ने फिलहाल भारतीय लॉन्च को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि डिवाइस जल्द ही एशिया और अफ्रीका में पेश हो सकता है।यह भी पढ़ेंःOPPO A98 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, 8GB रैम, 64MP कैमरा सहित कई फीचर्स का हुआ खुलासा

Tecno Spark 10 स्पेसिफिकेशंस

Display6.6 इंच का HD+ एलसीडी डिस्प्ले
ProcessorMediaTek Helio G37 प्रोसेसर
Memory8GB रैम +128GB स्टोरेज
Camera50MP रियर कैमरा + 8MP फ्रंट कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 13

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टेक्नो के इस नए 4G डिवाइस में 6.6 इंच का HD+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 720 × 1612 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90Hz  रिफ्रेश रेट मिल जाता है। साथ ही डिस्प्ले पर वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन की पेशकश की गई है।

प्रोसेसर और कैमरा

Tecno Spark 10 फोन के प्रोसेसर की बात करें तो डिवाइस में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G37 प्रोसेसर लगाया गया है। इस प्रोसेसर के साथ बेहतर ग्राफिक्स के लिए  IMG PowerVR जीपीयू मौजूद है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है यही नहीं डिवाइस 8GB एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट से लैस है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन एंड्राइड 13 आधारित HiOS 12 पर रन करता है।

tecno-spark-10-launched-price-specifications
tecno-spark-10

बैटरी और कैमरा

Tecno Spark 10 में लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।  जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और एक AI लेंस एलईडी फ्लैश के साथ मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है।

अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो Tecno Spark 10 में डुअल सिम 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इसके अलावा फोन का डायमेंशन 163.89 × 75.39 × 8.40 एमएम है।यह भी पढ़ेंःOPPO Reno 10 Pro+ फोन होगा 100W फास्ट चार्जिंग से लैस, 3C सर्टिफिकेशन पर सामने आई डिटेल

Web Stories