मात्र 6,999 रुपये में Tecno Spark Go 2023 लॉन्च, 5000mAh बैटरी, डुअल कैमरा से है लैस

कंपनी ने Tecno Spark Go 2023 फोन को साल 2022 वाले वर्जन के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है। यानी कि डिवाइस में पहले से कुछ अच्छे अपग्रेड किए गए हैं। फोन में यूजर्स को 6.56 इंच का बड़ा डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी सहित कई खूबियां मिल जाती हैं।

Highlights

  • Tecno ने भारतीय यूजर्स के लिए एक सस्ता एंट्री लेवल डिवाइस लॉन्च कर दिया है
  • Tecno Spark Go 2023 स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया है
  • यूजर्स को फोन के लिए Endless Black, Uyuni Blue, और Nebula Purple जैसे तीन कलर ऑप्शन मिल जाएंगे

57061

मोबाइल निर्माता Tecno ने भारतीय यूजर्स के लिए एक सस्ता एंट्री लेवल डिवाइस लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस स्मार्टफोन को Tecno Spark Series के तहत लेकर आई है। डिवाइस का नाम Tecno Spark Go 2023 रखा गया है। बता दें कि कंपनी ने इसे साल 2022 वाले वर्जन के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है। यानी कि डिवाइस में पहले से कुछ अच्छे अपग्रेड किए गए हैं। फोन में यूजर्स को 6.56 इंच का बड़ा डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी सहित कई खूबियां मिल जाती हैं। आइए, आगे आपको Tecno Spark Go 2023 डिवाइस के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Tecno Spark Go 2023 Price

कंपनी ने Tecno Spark Go 2023 स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया है। जिसमें 3GB रैम +32GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। जबकि फोन को 3GB रैम + 64GB स्टोरेज और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ भी खरीदा जा सकता है। फोन के लिए यूजर्स को Endless Black, Uyuni Blue, और Nebula Purple जैसे तीन कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। बता दें कि फोन की सेल कब होगी इसे लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें:बाजार में आया सस्ता Nokia T21 टैबलेट, 10.36 इंच डिस्प्ले और 8,200mAh तगड़ी बैटरी से है लैस

Tecno Spark Go 2023 Specifications

  • 6.56 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले
  • 60Hz रिफ्रेश रेट
  • MediaTek Helio A22 प्रोसेसर
  • 4GB रैम + 64GB स्टोरेज
  • 5000 एमएएच बैटरी
  • 13MP डुअल रियर कैमरा सेटअप

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Tecno Spark Go 2023 स्मार्टफोन में 6.56 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें एचडी + रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैंपलिंग रेट मिल जाता है। डिस्प्ले पर वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन भी देखने को मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर लगाया गया है। बैटरी के मामले में डिवाइस में 5000 एमएएच की लंबी चलने वाली बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 25 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने की क्षमता रखता है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Tecno Spark Go 2023 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और एक QVGA सेंसर एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद है। वहीं, फोन 5MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इसके साथ ही Tecno Spark Go 2023 में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्राइड 12 आधारित HiOS 12.0 पर रन करता है। इसके अलावा स्मार्टफोन को IPX2 रेटिंग मिली हुई है, जिसकी मदद से यह फोन का धूल से बचाव हो सकता है।

यह भी पढ़ें:Apple ने लॉन्च किए दो MacBook Pro और Mini मॉडल, जानें कीमत और फीचर्स

Web Stories