धांसू फीचर्स से साथ फरवरी में लॉन्च होंगे ये Phones, जानें खासियत

20407

अगर नया फोन (Phones) खरीदने की सोच रहे हैं, तो फरवरी का इंतजार कर सकते हैं। इस महीने Samsung, Xiaomi, Oppo जैसी कंपनियां बाजार में नए फोन लॉन्च करेगी। सैमसंग (Samsung) इस साल फरवरी में लेटेस्ट फ्लैगशिप गैलेक्सी S22 सीरीज (Samsung-Galaxy-S22-Ultra-S-Pen) लॉन्च करेगी। इस फोन को 9 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, Xiaomi भी भारतीय बाजार में अपने नए बजट स्मार्टफोन Redmi Note 11S से पर्दा उठाएगी। ओप्पो 4 फरवरी को अपनी नई रेनो 7 सीरीज (Reno 7 series) लॉन्च करने जा रही है। आइए जान लेते हैं इस स्मार्टफोन्स से जुड़े संभावित फीचर्स के बारे में…

Samsung Galaxy S22 series

Samsung (सैमसंग) 9 फरवरी को अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इवेंट में कंपनी Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। तीनों डिवाइस कुछ देशों में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है। भारत में ब्रांड संभवतः अपने नए Exynos 2200 SoC के साथ डिवाइस को पेश करेगी, जिसे AMD ग्राफिक्स के साथ जोड़ा जाएगा। गैलेक्सी S22 और गैलेक्सी S22+ के पिछले साल के डिजाइन को बनाए रखने की खबर है। स्मार्टफोन में रियर पैनल पर 50MP GN5 कैमरा पैक करने की उम्मीद है। कहा जाता है कि स्टैंडर्ड मॉडल में 6.01-इंच का डिस्प्ले होता सकता है, जबकि प्लस मॉडल में 6.55-इंच का पैनल होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ेंः 10kg क्षमता से लैस हैं ये Washing Machines, अब पूरे घर का कपड़ा धोइए एकसाथ

Galaxy S22 Ultra के व्यापक रूप से गैलेक्सी नोट सीरीज के समान डिजाइन की पेशकश करने की उम्मीद है। इसमें स्क्वायर-ऑफ कॉर्नर और कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है। इसमें एस पेन स्लॉट भी देखने को मिल सकता है। लीक से पता चलता है कि डिवाइस में 6.81 इंच की स्क्रीन होगी। इसमें 5,000mAh की बैटरी और 108-मेगापिक्सल का क्वाड-कैमरा सेटअप भी देख सकते हैं। इसे 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 10-मेगापिक्सल 10x टेलीफोटो कैमरा और 10-मेगापिक्सेल 3x टेलीफोटो कैमरा के साथ जोड़ा जा सकता है। सबसे प्रीमियम मॉडल के 45W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है।

रोलैंड क्वांड्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस22 की कीमत 849 यूरो (करीब 71,644 रुपये) होगी, जबकि गैलेक्सी एस22 प्लस की कीमत 1,049 यूरो (करीब 88,520 रुपये) हो सकती है। गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा के बेस मॉडल की कीमत 1,249 यूरो (करीब 1,05,399 रुपये) बताई जा रही है। इन डिवाइस का बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। भारत में Samsung Galaxy S22 सीरीज की शुरुआती कीमत 70,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है।

Redmi Note 11S

Xiaomi ने हाल ही में घोषणा की कि वह 9 फरवरी को भारत में Redmi Note 11S लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले टिपस्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस को लीक कर दिया। आगामी Redmi Note 11S को MediaTek Helio G96 4G चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है। बजट Redmi स्मार्टफोन में 6.4-इंच में FHD+ AMOLED डिस्प्ले हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः बस 200 रुपये खर्च कर ला सकते हैं ये Inverter UPS, बिजली कटौती से मिलेगी राहत

यह 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें 108-मेगापिक्सल कैमरा, 8-मेगापिक्सेल सेंसर और दो 2-मेगापिक्सल के रियर कैमरे हो सकते हैं। Redmi Note 11S में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर होगा। डिवाइस Android 12 के बजाय Android 11 के साथ शिप हो सकता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी हो सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन Redmi Note 10S का सक्सेसर होगा, जो फिलहाल 14,999 रुपये में बिक रहा है।

Oppo Reno 7 5G series

Oppo Reno 7 सीरीज भारत में 4 फरवरी को लॉन्च होगी। कंपनी ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि की है। लाइनअप में तीन फोन Oppo Reno 7 5G, Oppo Reno 7 Pro 5G, और Oppo Reno 7 SE 5G शामिल होने की उम्मीद है। ये डिवाइस पहले से ही चीन में उपलब्ध हैं और भारतीय मॉडलों में समान स्पेसिफिकेशंस होने की उम्मीद है। चीन में स्टैंडर्ड ओप्पो रेनो 7 5G में 6.43-इंच का फुल-एचडी + एमोलेड 90Hz डिस्प्ले है।

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC और 64-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 4,500mAh की बैटरी है, जो 60W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। प्रो वर्जन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच की फुल-एचडी + AMOLED स्क्रीन, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200-मैक्स चिपसेट, 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,500mAh की डुअल-सेल बैटरी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Oppo Reno 7 SE 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 SoC है। इसमें 48-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6.43-इंच का फुल-एचडी+ AMOLED पैनल है। फोन में 4,500mAh की बैटरी भी है, जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन डिवाइस की कीमत 25,000 रुपये से 45,000 रुपये के बीच हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः बाथरूम के लिए बेस्ट हैं ये Hand Dryers, कीमत 3,000 रुपये से कम

Web Stories