Vivo के ये तीन स्मार्टफोन हुए बेहद सस्ते, जानें क्या है इनका नया प्राइस

23226

Vivo V23 सीरीज के भारत में लॉन्च होने के बाद Vivo के तीन स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। हालांकि कंपनलीि ने रिपोर्ट के मुताबिक ऑफलाइन स्टोर्स के सूत्रों से सूचना मिली है कि कंपनी द्वारा कुछ मोबाइल्स के दाम में कटौती की गई है। कीमत में कटौती के साथ V21, V21e और Y73 फोन 15 मार्च से बिकना शुरू हो गए हैं। यह जानकारी आॅलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से आई है। हालांकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोन को पुरानी कीमत में ही बेचा जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि Vivo V21 पहले 29,990 रुपए में भारत में लॉन्च हुआ था। जिसकी अब कीमत 27990 कर दी गई, वही 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले इसी फोन की कीमत पहले 32,990 थी, जिसे 29990 कर दिया गया है। अगर विवो V21e की बात करें तो यह पहले 24,990 में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिलता था, लेकिन अब इसे 23990 में रिटेल स्टोर्स पर ऑफलाइन बेचा जाएगा। इसके अलावा वीवो Vivo Y73 में भी 1000 रुपए की कमी देखने को मिली है। यह पहले 20,990 की कीमत में मिलता था, लेकिन फिलहाल इसे रिटेल स्टोर्स पर 19990 में बेचा जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः BSNL 797 रु के प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर दे रहा 13 महीने की वैलिडिटी और हाई-स्पीड डेटा, जानें डिटेल

Vivo V21 5G फोन के फीचर्स

अगर Vivo V21 5G फोन के फीचर की बात करें तो यह 6.4 इंच एफएचडी अमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। जिसका रेसोलुशन 2404 x 1080 पिक्सल है और यह 90 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जिसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है। साथ ही यह फोन ड्यू ड्रॉप नॉच के साथ आता है। इसमें MediaTek Dimensity 800 U SoC प्रोसेसर दिया गया है जो 8GB रैम के साथ 3GB वर्चुअल रैम ऑप्शन के साथ मिलता है। फोन 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

इसे भी पढ़ेंः भारत की पहली हाइड्रोजन-आधारित फ्यूल सेल ई-कार Toyota Mirai से उठा पर्दा, फुल टैंक में 646 km चलती है

कैसा है कैमरा

Vivo V21 फोन की खास बात यह है कि इसमें सेल्फी लवर्स के लिए 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन OIS के साथ आता है। रियर कैमरा में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है।फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-सिम, 5G, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1 USB Type-C और GNSS (GPS, BEIDOU, GALILEO, GLONASS) है। एक खराब जो ग्राहकों को खटक सकती है वह यह है कि इस फोन में 3.5 एमएम जैक नहीं दिया जाता, लेकिन इस की कमी को एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप पूरा कर देते हैं। फोन Funtouch OS 11.1 के साथ एंड्रॉयड 11 पर काम करता है।

Web Stories