
देश में हर तरफ दिवाली की धूम मची हुई है, लोग शॉपिंग का मज़ा ले रहे हैं। दिवाली हो और स्मार्टफोन की बात न हो कुछ अधूरा लगता है। इस दिवाली को अगर आप कैमरे में अच्छे से कैद करना चाहते हैं तो एक अच्छा स्मार्टफोन आपकी मदद कर सकता है। इसलिए इस रिपोर्ट में हम आपको samsung के कुछ खास स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं जो अपने प्राइस सेगमेंट में काफी खास हैं तो बेहतर परफॉरमेंस दे रहे हैं। अगर आपका बजट 40हजार से कम है तो यह रिपोर्ट आपके लिए एक अच्छा स्मार्टफोन चुनने में मदद करेगी।
Samsung Galaxy A22 5G
इस फेस्टिव सीजन में Samsung Galaxy A22 5G आपके लिए एक अच्छा मिड रेंज स्मार्टफोन साबित हो सकता है। Samsung Galaxy A22 5G को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके 6GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं 8GB + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। नए Galaxy A22 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया है। है। इस फोन मल्टीटास्किंग से लेकर हैवी गेम्स भी इस फोन में आसानी से चलती हैं और अभी तक कोई परेशानी देखने को नहीं मिली। इसमें 5000mAh की बैटरी हो जो कि 15W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy F42 5G
Samsung का नया Galaxy F42 5G स्मार्टफोन कई मायनों में एक बेहतर स्मार्टफोन है। नए Galaxy F42 5G में दो वेरिएंट मिलते हैं, इसके 6GB+128GB स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है जबकि 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये है। इस फोन में मैटे एक्वा और मैटे ब्लैक कलर ऑप्शन मिलते हैं। Samsung Galaxy F42 5G में इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है, यह फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है। मेमोरी कार्ड की मदद से इस फोन के स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 15W के चार्जर का सपोर्ट है। । फोन के साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है।फोटो और वीडियो के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M32 5G
अगर आप कम बजट में एक बढ़िया स्मार्टफोन देख रहे हैं तो आप Samsung के नए Galaxy M32 5G के बारे में विचार कर सकते हैं। कीमत की बात करें तो इसके 6 GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है, वहीं इसके 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है। इस फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस TFT इनफिनिटी वी डिस्प्ले है। परफॉरमेंस के लिए फोन में मीडियाटेक Dimensity 720 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OneUI 3.1 पर काम करता है। नए Galaxy M32 5G में 6.5 इंच की एचडी प्लस TFT इनफिनिटी वी डिस्प्ले है। परफॉरमेंस के लिए फोन में मीडियाटेक Dimensity 720 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OneUI 3.1 पर काम करता है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ GPS और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।फोटोग्राफी और वीडियो के लिए फोन में चार रियर कैमरे का सेटअप मौजूद है जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A52s 5G
इस फेस्टिव सीजन में आप Samsung Galaxy A52s 5G को खरीद सकते हैं जोकि काफी शानदार स्मार्टफोन है। यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 35999 रुपये है। जबकि इसके 8GBरैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 37499 रुपये है। Samsung Galaxy A52s 5G का डिजाइन प्रीमियम है और बेहतर क्वालिटी इसमें देखने को मिलती है। साथ ही इसके बैक साइड कैमरा सेटअप की वजह से अच्छा नज़र आता है। बात डिस्प्ले की करें तो इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सैमसंग अपने स्मार्टफोन में काफी शानदार डिस्प्ले देती है। फोन में परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3 पर काम करता है। पावर के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है जोकि काफी फ़ास्ट है। फोटो और वीडियो के लिए नए Galaxy A52s 5G में चार रियर कैमरे मिलते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 122 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।