गर्मी से राहत दिलाने THOMSON ने लॉन्च की नई Air Coolers की रेंज, कीमत 4999 रुपये से शुरू

Thomson ने तीन तरह की रेंज में कूलर स्कोर पेश किया है। जिसमें Personal, Window और Desert कूलर शामिल हैं।

Highlights

  • Thomson ने तीन तरह की रेंज में पेश किए कूलर
  • 4,999 रुपये से 8,199 रुपये तक की रेंज में खरीदें कूलर
  • मिलेगी 28, 50, 75 और 85 लीटर तक की रेंज 

61334

दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Thomson ने भारतीय बाजार में कुछ शानदार Air Coolers को पेश किया है। खास बात यह है कि जहां भारत में गर्मी जोर पकड़ रही है कंपनी यूजर्स को लुभाने के लिए तगड़े स्पेसिफिकेशन के साथ नए कूलर को लेकर आई है। अगर आप भी एक नए और बेहतरीन कूलर की तलाश में है तो जल्द ही थॉमसन के कूलर को ऑर्डर कर सकते हैं। दरअसल इन सभी कूलर की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 6 मार्च से शुरू हो जाएगी। बता दें कि थॉमसन ने तीन तरह की रेंज में कूलर स्कोर पेश किया है। जिसमें Personal, Window और Desert कूलर शामिल हैं। आइए आगे आपको नए Coolers के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल देते हैं।

THOMSON Air Coolers Price  

कीमत की बात करें तो थॉमसन के पर्सनल कूलर की रेंज 4,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि विंडो कूलर 5,799 में पेश किए गए हैं। वहीं, डेजर्ट कूलर 6,999 से लेकर 8,199 रुपये तक की रेंज में लॉन्च हुए हैं। यानी कि आप अपनी जरूरत के मुताबिक 28, 50, 75 और 85 लीटर तक की रेंज में Cooler खरीद सकते हैं।

Cooler TypeCooler NamePrice
PersonalCOOL PRO PERSONAL(CPP28)4999
WindowCOOL PRO WINDOW(CPW50)5799
DesertCOOL PRO DESERT(CPD60)6999
DesertCOOL PRO DESERT(CPD75)7499
DesertCOOL PRO DESERT(CPD85)8199

यह भी पढ़ेंः जबरदस्त कूलिंग क्षमता से लैस हैं ये ब्रांडेड Tower Air Cooler, कीमत 5500 रुपये से शुरू

THOMSON Air Coolers Specifications  

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो थॉमसन के पर्सनल कूलर में स्लीक डिजाइन दिया गया है। यह कूलर 28 लीटर की क्षमता के साथ आता है, जो 6 से 8 घंटे कूलिंग दे सकता है। इसमें ऑटो स्विंग, ऑटो पंप, ICE CHAMBER जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं। साथ ही कूलर Castor Wheels के साथ आता है। इसके साथ ही डिवाइस किसी भी सामान्य इनवर्टर के साथ काम कर सकता है।

THOMSON Window Air Coolers

अगर विंडो कूलर की बात करें तो यह 50 लीटर की क्षमता के साथ पेश किया गया है। जिसमें 7 से 8 घंटे की कूलिंग मिल सकती है। इसमें भी ऑटो स्विंग और ऑटो पंप और पावरफुल 30 फीट एयर थ्रो की क्षमता है। यह कूलर भी घर में मौजूद सामान्य इनवर्टर के साथ काम कर सकता है। इन दोनों कूलर में ज्यादा आवाज भी नहीं आती है।

THOMSON Desert Air Coolers

इसके अलावा अगर डेजर्ट कूलर की बात करें तो यह 60, 75 और 85 लीटर की रेंज में आता है, इस कूलर में भी ऑटो स्विंग , ऑटो पंप, आइस चेंबर, Honey Comb pad और स्लीक डिजाइन की पेशकश की गई है। इसके साथ ही इस कूलर भी कैस्टर व्हील लगाए गए हैं। जिससे इसे कहीं भी ले जाना आसान बन जाता है।यह भी पढ़ेंः पावर कट में बड़े काम आएंगे ये Solar Hybrid Inverter, 240 रु की EMI पर ला सकते हैं घर

Web Stories