Thomson स्मार्ट टीवी ख़रीदने पर मिल रहा है सबसे बड़ा डिस्काउंट, 5 हजार रुपये तक की होगी बचत

5273

Thomson के स्मार्ट टीवी अपनी क्वालिटी और बढ़िया डिस्प्ले के लिये जाने जाते हैं, ऐसे में अगर आप इस महीने कंपनी का नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। Thomson ने अपने टीवी पर बेस्ट प्राइस ऑफर किया है जिसमें ग्राहकों को कुछ मॉडल्स पर अच्छा डिस्काउंट मिलेगा। इस बेस्ट डील का फायदा 4 से 6 जून के बीच उठाया जा सकता है।  जिसमें आपको स्मार्ट टीवी पर 5000 रुपये तक का बेस्ट प्राइस डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी अपने 24 इंच वाले टीवी से लेकर 75 इंच वाले बिग साइज़ स्मार्ट टीवी पर बेस्ट डिस्काउंट दे रही है।

Thomson Smart TV (43 OATHPRO 2000) तगड़ा डिस्काउंट

Thomson के 43 OATHPRO 2000 स्मार्ट टीवी पर इस समय बेस्ट प्राइस ऑफर चल रहा है।  यह सेल 4 जून से 6 जून तक चलेगी। इस ऑफर के तहत यह टीवी आपको 24,999 रुपये में मिलेगा जबकि इसकी रेगुलर कीमत 29,999 रुपये है। Oath Pro सीरिज कंपनी की काफी पॉपुलर है और बेज़ेल लैस है। इसमें एंड्रॉयड पाई 9।0 का और गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने इसमें IPS पैनल का इस्तेमाल किया है। बेहतर साउंड के लिए इसमें 30W के दो स्पीकर्स दिए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें Wifi, HDMI, USB और Bluetooth 5।0 जैसे फीचर्स मिलते हैं।

परफॉरमेंस के लिए इसमें ARM Cortex A53 प्रोसेसर लगा है, साथ ही ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-450 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। इसमें 1.75GB रैम और 8 GB स्टोरेज दिया गया है। इस टीवी में वॉयस कमांड के जरिए गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है।

बेहतर विडियो क्वालिटी के लिए इस टीवी में 4K के साथ HDR का भी सपोर्ट दिया है। साउंड के लिए इनमें Dolby digital plus, Dolby vision जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें OTT Content Apps मौजूद हैं। एप्स पहले से ही इंस्टॉल्ड हैं। आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है।एक बार फिर आपको याद दिला दें कि यह ऑफर्स सिर्फ 3 दिन के लिए  ही लागू है, इसलिए जल्दी इन ऑफर्स का लाभ उठायें।

Web Stories