
Timex Helix Smart 2.0 स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टवॉच की खासबात यह है कि इसमें टेम्परेचर सेंसर, हार्ट रेट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टवॉच चौकोर आकार के डायल के साथ आता है। अच्छी बात यह है कि इसे पांच कलर स्ट्रैप ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी एक्टिव यूजेज बैटरी लाइफ नौ दिनों की है। वॉट में लगभग 10 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। खरीदारों को DocOnline की एक महीने की निःशुल्क सदस्यता भी मिलती है।
Timex Helix Smart 2.0 की कीमत
नए टाइमैक्स हेलिक्स स्मार्ट 2.0 (Timex Helix Smart 2.0) की कीमत 3,999 रुपये है। यह विशेष रूप से अमेजन के माध्यम से पांच स्ट्रैप कलर विकल्पों – ब्लैक, ब्लैक मेश, ग्रीन, रोज गोल्ड मेश और व्हाइट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वियरेबल को 26 जुलाई और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा। उपलब्धता पर सटीक विवरण की घोषणा प्राइम डे के करीब की जाएगी और वर्तमान में ई-कॉमर्स साइट ने ‘नोटिफाई मी’ बटन बनाया है।
Timex Helix Smart 2.0 खरीदारों को DocOnline का एक महीने का निःशुल्क सब्सक्रिप्शन मिलता है, जो इनबिल्ट टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रदान करता है। इसकी मदद से फोन और चैट के माध्यम से ऑनलाइन परामर्श ली जा सकती है।
Timex Helix Smart 2.0 के स्पेसिफिकेशंस
Timex Helix Smart 2.0 स्मार्टवॉच में 1.55 इंच का कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इसमें दाहिने किनारे पर सिंगल फिजिकल बटन है। इसमें रेगुलर बॉडी टेम्परेचर और हार्ट रेट की मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें यूजर को 9 दिनों तक एक्टिव यूजेज बैटरी लाइफ और स्टैंडबाय पर 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है। कंपनी का दावा है कि Helix Smart 2.0 को फुल चार्ज होने में करीब तीन घंटे का समय लगता है।
Timex Helix Smart 2.0 में ट्रेडमिल, बास्केटबॉल, योग, फुटबॉल, बैडमिंटन और स्किपिंग सहित 10 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। इसमें चुनने के लिए 24 से अधिक वॉच फेस मिलते हैं। चार वॉच फेस बिल्ट इन हैं, जबकि 20 अन्य Timex iConnect ऐप के माध्यम से उपलब्ध हैं। यूजर अपने डाटा को Google Fit और Apple Health के साथ सिंक कर सकते हैं। साथ ही, स्टेप्स और कैलोरी बर्न पर भी नजर रख सकते हैं। Timex Helix Smart 2.0 ऐप और ईमेल नोटिफिकेशन को भी सपोर्ट करता है।