
TVS Motor ने अपने ग्राहकों को ज्यादा लुभाने के लिए अपनी नई रेस परफॉर्मेंस सीरीज लॉन्च की है और इसके तहत कंपनी ने नई TVS Apache RTR 165 RP मोटरसाइकिल को पेश किया है, आपको बता दें कि रेस परफॉर्मेंस सीरीज के तहत यह कंपनी का पहला प्रोडक्ट है। खास बात यह भी है कि इस बाइक की सिर्फ 200 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। यानी काफी कम लोग ही इसकी सवारी का मज़ा ले सकते है। यह बाइक अपने रेसिंग ग्राफिक्स की वजह से ग्राहकों को लुभाने में कामयाब होगी।
कीमत और फीचर्स
कीमत की करें तो TVS Apache RTR 165 RP मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है। कंपनी ने इस नई Apache RTR 165 RP में ऑल-न्यू रेसिंग डीकैल्स, रेड-एलॉय व्हील्स और नया सीट पैटर्न दिया है। इसके साथ ही रेस-ट्यून्ड स्लिपर क्लच, एडजस्टबल क्लच और ब्रेक लीवर्स जैसी खूबियां भी इसमें है। बाइक में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ काफी अच्छे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जोकि डेली यूज़ के लिए काफी अच्छे साबित हो सकते हैं। यह भी पढ़ें: Hyundai Venue facelift अगले साल हो सकती है लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव
इसमें फर्स्ट-इन-सेगमेंट 240mm रियर डिस्क ब्रेक दिया है। बाइक के डिजाइन को रेसिंग और स्पोर्टी फील देने के लिए इसमें नए ग्राफिक्स का सहारा लिया है जोकि इसे बेहद खास बनाते हैं और यह देखने में काफी आकर्षित लगती है। पहली ही नज़र में यह बाइक आपको पसंद आ सकती है। यह भी पढ़ें: फुल चार्ज में 1,000 किलोमीटर चलेगी ये इलेक्ट्रिक कार, पलक झपकते हो जायेगी गायब
इंजन
नई TVS Apache RTR 165 RP मोटरसाइकिल में एडवांस्ड 164.9 cc सिंगल-सिलिंडर, फोर-वॉल्व इंजन लगा है जोकि 10,000 rpm पर 19.2 PS की पावर और 8,750 rpm पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।