
अगर आप इन दिनों एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो मौका काफी अच्छा है आपके लिए। TVS मोटर अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर Jupiter पर आकर्षक ऑफर्स दे रही है जिसके बाद आप इस स्कूटर को ख़रीदे बिना रह नहीं पायेंगे। लेकिन ध्यान रहे जो ऑफर्स इस रिपोर्ट में आपको बताये जा रहे हैं वो सिमित अवधि के लिए हैं, इसलिए ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी TVS शो रूम से संपर्क करें। आइये जानते हैं TVS Jupiter पर वाले ऑफर्स के बारे में साथ ही आपको बताते हैं किन स्कूटर्स है इसका आमना-सामना।
TVS Jupiter पर 5 साल की वारंटी
TVS मोटर की तरफ से Jupiter पर इन दिनों एक खास ऑफर आया हुआ है।अगर आप इस स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए एकदम अच्छा साबित हो सकता है। कंपनी ने इस स्कूटर पर सबसे कम EMI का ऑफर पेश किया है, महज 2222 महीन की EMI पर आप इस स्कूटर को खरीद सकते हैं और बाकी राशि को कंपनी द्वारा बताये गये तरीके से दे सकते हैं। इस ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए आप TVS मोटर के नजदीकी शो-रूम से संपर्क कर सकते हैं। इतना ही नहीं TVS Jupiter पर 6.99 प्रतिशत की दर से ब्याज दर का ऑफर भी चल रहा है, साथ ही 90 प्रतिशत तक आपको फंडिंग का भी ऑफर मिल रहा है। यानी स्कूटर की कुल कीमत का आपको 90 प्रतिशत लोन मिल जाएगा और आपको सिर्फ 10 प्रतिशत ही डाउन पेमेंट के रूप में देना होगा। इसके अलावा जीरो प्रोसेसिंग चार्ज का भी ऑफर दिया जा रहा है। इतना ही नहीं कंपनी इस स्कूटर पर 5 साल की भी वारंटी दे रही है। जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद है।

इंजन, कीमत और फीचर्स
कीमत की बात करें तो दिल्ली में TVS Jupiter की एक्स-शो रूम कीमत 64,437 रुपये से लेकर 73,737 रुपये तक जाती है। इंजन की करें तो TVS NTorq में BS6,124.8cc इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। यह इंजन 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन अब 15 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देता है। BS6 NTorq का वजन 118 किलोग्राम है। स्कूटर सेगमेंट में TVS का NTorq 125 एक स्टाइलिश और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस स्कूटर है। इसे खास यूथ को टारगेट करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस स्कूटर के फ्रंट और रियर व्हील में 130mm ड्रम ब्रेक लगे हैं। इसमें LED हेडलैंप, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट USB चार्जर, एक्सटीरियर फ्यूल लिड, बड़ा 21 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, ट्यूबलेस टायर्स, 12 इंच के एलॉय व्हील्स, टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स, हाइड्रॉलिक डैम्पर्स और 130 mm डुअल ड्रम ब्रेक्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Honda Activa 6G से सीधा मुकाबला
TVS Jupiter का सीधा मुकाबला होंडा के पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा 6G से होगा। अपने स्टाइलिश डिजाइन की वजह से एक्टिवा स्कूटर काफी पसंद किया जा रहा है। यह स्कूटर भी आपके पापा के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में 109.51cc का इंजन लगा है, जो 7.6bhp का पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में लगी esp टेक्नॉलजी की मदद से इसकी माइलेज में 10 परसेंट का इजाफा हुआ है। परफॉरमेंस के मामले में यह स्कूटर निराश नहीं करता। एक्टिवा 6G की कीमत 64,464 रुपये से शुरू होती है. इसमें 6 कलर ऑप्शन आपको मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट और रियर व्हील में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. डिजाइन के मामले में यह सिम्पल है लेकिन मन मोह लेता है।