
इस साल मार्च महीने में ही तमाम ऑटो कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी थी, दाम बढ़ाने के पीछे कच्चे माल में हुई बढ़ोतरी को वजह बताया गया था। TVS मोटर ने अपनी कई बाइक्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। आइये आपको बताते हैं कि कंपनी ने अपने किन मॉडल्स को अब महंगा कर दिया है, यदि आप इस समय TVS की बाइक ख़रीदे की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट पर जरूर नज़र डालें।
TVS Star City Plus
TVS ने अपनी एंट्री लेवल बाइक Star City Plus की कीमत में 1000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 66,865 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 69,465 रुपये है। इस बाइक में BS6, 110cc का सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जोकि 8.08 bhp की मैक्सिमम पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें ETFi या Eco-Thrust फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई है, जिसकी वजह से यह पुराने मॉडल की तुलना में यह बाइक 15 फीसदी तक ज्यादा माइलेज देगी। बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप है। इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और इसके रियर में 5-स्टेप अडजस्टेबल रियर शॉक्स दिया गया है। इसमें 17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं।
TVS Apache RTR 160 4V
इसके अलावा TVS ने अपनी Apache RTR 160 4V को 45 रुपये महंगा कर दिया। कीमत बढ़ने के बाद अब Apache RTR 160 4V के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,08,565 रुपये हो गई है। वहीं, इसके डुअल डिस्क वेरिएंट की कीमत 111,615 रुपये हो गई है। ये सभी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम हैं। इस बाइक में 160cc का इंजन लगा है जोकि 17.63 PS की पावर और 14.73 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, इस बाइक की टॉप स्पीड 114 kmph है।
TVS Apache RTR 200 4V
TVS की Apache RTR 200 4V की कीमत में भी करीब 1,295 रुपये बढ़ा दिए हैं। कीमत बढ़ने के बाद Apache RTR 200 4V के सिंगल-चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 1,29,315 रुपये हो गई है। वहीं, इसके डुअल चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 1,34,365 रुपये हो गई है। ये सभी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम हैं। इस बाइक में 200cc का इंजन लगा है जोकि 20.82 PS की पावर और 17.25 NmNm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।