भारत में शुरू हुआ Twitter Blue सब्सक्रिप्शन, महीने भर की फीस होगी सिर्फ इतनी

नए प्लान की मदद से मात्र वेरिफाइड फोन नंबर से यूजर्स को Twitter प्रोफाइल पर ब्लू वेरिफाइड टिक मार्क मिल जाएगा। वहीं, इससे पहले ट्विटर यूजर्स को वेरिफाइड टिक के लिए अलग से अप्लाई करना होता था।

Highlights

  • इंडियन यूजर्स के लिए प्रीमियम मेम्बरशिप शुरू
  • हर महीने 900 रुपये देकर पाएं Twitter Blue Tick
  • जानें कैसे मिलेगा ट्विटर ब्लू मेम्बरशिप

Twitter पर ब्लू सब्सक्रिप्शन को अब भारत में लॉन्च कर दिया गया है। बता दें कि अभी तक ट्विटर की प्रीमियम मेम्बरशिप कुछ ही देशों में शुरू हुई थी। लेकिन अब इंडियन यूजर्स भी 900 रुपये हर महीने देकर Twitter Blue Tick हासिल कर सकते हैं। इस नए प्लान की मदद से मात्र वेरिफाइड फोन नंबर से यूजर्स को प्रोफाइल पर ब्लू वेरिफाइड टिक मार्क मिल जाएगा। वहीं, इससे पहले ट्विटर यूजर्स को वेरिफाइड टिक (Twitter Blue) के लिए अलग से अप्लाई करना होता था। आइए, आगे जानते हैं आपको कैसे और कितने रुपये में ट्विटर ब्लू टिक वेरिफाइड अकाउंट मिलेगा।

कंपनी ने किया यह ऐलान

जानकारी के लिए बता दें कि ब्लू सब्सक्रिप्शन को लेकर एक ब्लॉग पोस्ट सामने आया है। ट्विटर बताया है कि ट्विटर ब्लू अब भारत सहित अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, यूके, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली, पुर्तगाल, स्पेन, इंडोनेशिया और ब्राजील में शुरू हो गया है। जिसका उपयोग भारत में Android और iOS दोनों यूजर्स कर पाएंगे। बता दें कि ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए वेब ब्राउजर पर प्रोसेस की जा सकती है लेकिन लेकिन सुविधा अभी भारत में नहीं मिलेगी। आगे इसका उपयोग शुरू किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:WhatsApp Font Styles : व्हाट्सएप मैसेज में फॉन्ट को ऐसे करें Bold, Italic…

वेब ब्राउजर पर प्रोसेस का क्या है प्राइस

रिपोर्ट्स के मुताबिक वेब के जरिए ब्लू मेम्बरशिप की कीमत 650 रुपये प्रति माह है। अगर यूजर्स साल भर का प्लान लेते हैं तो ट्विटर ब्लू मेंबरशिप की कीमत 6,800 रुपये है, यानी यह 566.67 रुपये हर महीना बनती है। यानी यह कीमत मोबाइल डिवाइस पर प्लान लेने से सस्ती है।

ट्विटर ब्लू मेम्बरशिप के फायदे

आपकी प्रोफाइल ब्लू टिक के साथ ट्विटर ब्लू पर विज्ञापन कम देखने को मिलेंगे। आप लंबी पोस्ट लिख पाएंगे और आने नए अपडेट को आम यूजर्स से पहले इस्तेमाल कर पाएंगे। ट्विटर का कहना है कि वेरिफाइड यूजर्स के ट्वीट को “scam और Spam से लड़ने” के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। यानी ट्विटर ब्लू यूजर्स को ज्यादा तवज्जो मिलेगी। इसके अलावा ट्विटर ब्लू  यूजर्स पोस्ट को 30 मिनट के अंदर पांच बार तक एडिट भी कर पाएंगे। साथ ही Full-HD रिजॉल्यूशन के वीडियो भी शेयर कर पाएंगे।

कैसे मिलेगा ट्विटर ब्लू मेम्बरशिप

ट्विटर ब्लू टिक पाने के लिए Twitter App ओपन करना होगा, जहां ऊपर लेफ्ट साइड प्रोफाइल इमेज क्लिक करके नीचे दिख रहे ट्विटर ब्लू का चयन करना होगा।

  • केवल 90 दिनों से अधिक पहले बनाए गए ट्विटर अकाउंट ही ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप कर सकते हैं।
  • सभी ट्विटर ब्लू यूजर्स को साइन-अप के तौर पर अपने फोन नंबर को वेरीफाई करना होगा।
  • एक बार ट्विटर ब्लू की सदस्यता लेने के बाद, आपकी प्रोफाइल फोटो, डिस्प्ले में बदलाव नाम, या यूजरनेम (@handle) में बदलाव ब्लू टिक को तब तक खो देगा जब तक कि खाते को कंपनी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जारी रखने के रूप में मान्य नहीं किया जाता। साथ ही इस प्रोसेस के समय के दौरान आगे किसी भी चेंज की अनुमति नहीं होगी।

बताते चलें की ट्विटर ने इससे पहले कहा था कि वेरिफाइड यूजर्स वाले मौजूदा मेंबर्स को भी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना होगा। हालांकि ट्विटर ने अब तक यह नहीं बताया है कि पहले से ब्लू टिक वाले मेंबर्स को कब तक सब्सक्रिप्शन लेना होगा। 

ये भी पढ़ें:समय को मैनेज करना हो जाएगा आसान, फ्री में इंस्टॉल करें ये बेस्ट Apps

Web Stories