
गैजेट एक्सेसरीज ब्रांड U&i ने नया प्रोडक्ट ‘क्रूज नेकबैंड सीरीज’ (Cruise Neckband Series) के लॉन्च की घोषणा की है। अब आप कभी भी और कहीं भी अपनी पसंदीदा धुनों का आनंद ले सकते हैं। U&i की इस नई नेकबैंड सीरीज किफायती कीमत पर बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करती है।
U&iक्रूज नेकबैंड सीरीज की कीमत 2,499 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 12 महीने की वारंटी देती है। यह रेड, ब्लू और येलो कलर में उपलब्ध है। इसे प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
Cruise Neckband Series के फीचर्स
स्पोर्टिनेस और प्रोडक्टिविटी के मामले में क्रूज नेकबैंड सीरीज को स्पोर्ट्स एक्टिविटीज जैसे दौड़ने, चलने और अन्य आउटर एक्टिविटीज के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सीरीज ब्लूटूथ तकनीक 5.0 से लैस है। यह android और iOS दोनों डिवाइसेज से 10 मीटर तक की कनेक्टिविटी की अच्छी रेंज के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।
इसमें आपको मल्टी-फंक्शनल और वॉल्यूम/ट्रैक कंट्रोल बटन के साथ प्रोडक्ट शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए पैसिव नाइज कैंसिलेशन के साथ हाई क्वालिटी बास एचडी स्टीरियो साउंड प्रदान करता है। इस प्रोडक्ट मे 200 mAh की बैटरी दी गई है, जो 2 घंटे में आसानी से चार्ज हो जाती है।
यह अतिरिक्त आराम और क्रिस्टल क्लियर साउंड के साथ लंबे समय तक चलने का वादा करती है। एक उपलब्ध वॉयस-असिस्टेंट के साथ ये नेकबैंड आपको आसानी से म्यूजिक को नेविगेट करने, कॉल करने/रिसीव करने की सुविधा प्रदान करता है।