Vodafone Idea लाया 401 रुपये वाला नया पोस्टपेड प्लान, सालभर फ्री में देखें Sun NXT Premium HD

वोडाफोन-आइडिया प्लान की तुलना एयरटेल और जिओ के प्लान से करें, तो यूजर्स को 2 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है। जिओ के पोस्टपेड प्लान में जहां यूजर्स को 75GB डेटा मिलता है, वहीं Airtel केवल 40GB और Vi समान अवधि के लिए 50GB डेटा प्रदान करता है।

Highlights

  1. Vodafone Idea ‘Vi Max 401 South’ के नाम से लाया नया पोस्टपेड प्लान
  2. पोस्टपेड प्लान पूरे एक साल के लिए सन एनएक्सटी प्रीमियम एचडी सब्सक्रिप्शन के साथ आता है
  3. प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग,200GB मासिक डेटा रोलओवर के साथ 50GB मंथली डेटा मिलेगा
61350

Vodafone Idea ने 401 रुपये वाला नया पोस्टपेड प्लान (Vi Rs 401 Postpaid Plan) लॉन्च किया है। इस प्लान की खास बात यह है कि आपको पूरे एक साल के लिए Sun NXT Premium HD का सब्सक्रिप्शन मिलता है। बता दें टेलीकॉम कंपनी 401 रुपये वाले दो पोस्टपेड प्लान ऑफर कर रही हैं। Vodafone Idea इस नए प्लान का नाम ‘Vi Max 401 South’है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि यह सन एनएक्सटी प्रीमियम एचडी सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, जो यूजर्स को तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में कंटेंट प्रदान करता है।

कंपनी के पास एक अन्य 401 रुपये का प्लान है, जिसमें यूजर्स को 12 महीने के लिए SonyLIV मोबाइल की सदस्यता मिलती है। ओटीटी बेनिफिट में अंतर के अलावा, दोनों 401 रुपये वाले प्लान एक जैसे हैं। यूजर्स को सन एनएक्सटी प्रीमियम एचडी सब्सक्रिप्शन एक वर्ष की अवधि के लिए बिना किसी अतिरिक्त लागत के दो स्क्रीन (मोबाइल और टीवी) पर कंटेंट देखने की सुविधा देगा।

Vi Launched New Rs 401 Postpaid Plan with 1 year Sun NXT Premium HD Subscription

Vodafone-Idea Rs 401 Postpaid Plan

वोडाफोन-आइडिया के इस पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 3000 एसएमएस/माह, 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा, 200GB मासिक रोलओवर के साथ 50 GB मंथली डेटा मिलेगा। इस प्लान के तहत यूजर्स को अतिरिक्त लाभ के तौर पर सन एनएक्सटी प्रीमियम एचडी, वीआई मूवीज और टीवी वीआईपी, वीआई ऐप में हंगामा म्यूजिक और वीआई ऐप पर वीआई गेम्स शामिल हैं।

एक बार जब आप 50GB डेटा का उपयोग कर सकते हैं, तो इसके बाद प्रत्येक 1 GB डेटा के उपयोग के लिए 20 रुपये का भुगतान करना होगा। नई 401 रुपये की योजना उन यूजर्स को लुभाने के लिए पेश की गई है, जो दक्षिणी भारत रीजनल कंटेंट को देखना चाहते हैं। इसके अलावा, टेलीकॉम कंपनी ने अपने यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के रीजनल कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए Atrangii app के साथ भी साझेदारी की है। यहां पर यूजर थ्रिलर, क्राइम,रोमांस आदि जैसे पसंदीदा कंटेंट का लाभ उठा पाएंगे।
यह भी पढ़ेंः Vodafone Idea ने लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान, 25GB डेटा के साथ मिलेगी 30 दिनों की अनलिमिटेड कॉलिंग

Airtel और Reliance Jio का 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

दोनों प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स Airtel और Reliance Jio भी 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान पेश करते हैं, जो नए लॉन्च किए गए वोडाफोन-आइडिया के 401 रुपये के प्लान को टक्कर दे सकते हैं।

Airtel Rs 399 Postpaid Plan: एयरटेल के पास भी 399 रुपये का पोस्टपेड प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 40GB डेटा, असीमित कॉलिंग और प्रति दिन 100 मैसेज मिलते हैं। इसके साथ आप Airtel Xstream एप्लिकेशन को एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि इस प्लान में आपको कोई ओटीटी बेनिफिट नहीं मिलता है।

Reliance Jio Rs 399 Postpaid Plan: रिलायंस जिओ के 399 रुपये के पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को एक महीने के लिए 75GB डेटा मिलता है। इसमें आपको 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा, अनलिमिटेड कॉलिंग, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, JioTV, JioSecurity और JioCloud का फायदा भी मिलता है।

Vodafone-Idea Rs 401 Plan Vs Airtel And Jio Rs 399 Plan

वोडाफोन-आइडिया प्लान की तुलना एयरटेल और जिओ के प्लान से करें, तो यूजर्स को 2 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है। जिओ के पोस्टपेड प्लान में जहां यूजर्स को 75GB डेटा मिलता है, वहीं Airtel केवल 40GB और Vi समान अवधि के लिए 50GB डेटा प्रदान करता है। इसके अलावा, Jio प्लान में यूजर्स को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम को एक्सेस कर सकते हैं, जो एक प्लस पॉइंट है।
यह भी पढ़ेंः BSNL ने लॉन्च किए 2GB डेटा वाले प्लान, Jio और Airtel में नहीं मिलेंगे ये फायदे

Web Stories