
वीवो (vivo) भारत में वीवो Y73 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। vivo Y73 को 8 GB +128 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसमें आपको 3GB एक्सटेंडेड रैम की सुविधा भी मिलती है। इस फोन को 20,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन दो आकर्षक कलर ऑप्शन- डायमंड फ्लेयर और रोमन ब्लैक में उपलब्ध होगा। फोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटाक्लिक, बजाज ईएमआई स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
vivo Y73 के स्पेसिफिकेशंस
vivo Y73 में 6.44 इंच का FHD+ (2400X1080) अल्ट्रा-हाई रिजॉल्यूशन एमोल्ड डिस्प्ले है, जो वीडियो और फोटो दोनों के लिए एक अद्भुत अनुभव प्रदान करेगा। यह उन लोगों के लिए 33 W फास्ट चार्जिंग भी प्रदान करता है, जिन्हें ज्यादातर बाहर काम करना होता हैं। Y73 MediaTek Helio G95 processor पर रन करता है। फोन में एंड्रॉयड 11 पर आधारित FunTouch OS 11.1 के साथ आता है।
Y73 में रियर पैनल पर ट्रिपल एआई कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 64 MP का है, जो f/ 1.79 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा, 2 MP बोकेह कैमरा, 2 MP सुपर मैक्रो कैमरा है। वहीं फोन के फ्रंट में 16 MP का कैमरा भी दिया गया है, जो सेल्फी का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। इसमें आपको
इसमें आपको डुअल वीडियो फीचर मिलता है, जो फ्रंट और रियर कैमरों को एक ही समय में रोल कर आपके आस-पास की दुनिया को उसी तरह कैप्चर करता है, जिस तरह से आप इसका अनुभव कर रहे होते हैं।
Y73 4000 mAh की बैटरी के साथ आता है। इसके साथ आपको 33 वॉट फ्लैशचार्ज मिलता है, जो केवल 30 मिनट में फोन को 61 प्रतिशत तक रिचार्ज कर देता है।