Vivo S16 Pro की हुई वेबसाइट पर लिस्टिंग, 12GB रैम और दमदार Dimensity 8200 SoC के साथ होगा लॉन्च

आपको बता दें कि Vivo S16 Pro स्मार्टफोन को पहले पेश की गई Vivo S15 सीरीज के सक्सेसर के रूप में लाया जाएगा।

51520

मोबाइल निर्माता Vivo अपनी S-सीरीज का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का एक एस सीरीज स्मार्टफोन गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है। इस स्मार्टफोन को Vivo S16 Pro नाम से वेबसाइट पर एंट्री मिली है। जिसे प्रीमियम और मिड रेंज के बीच लॉन्च किया जा सकता है। फोन में यूजर्स को धाकड़ फ्लैगशिप फीचर भी मिल सकते हैं। आपको बता दें कि Vivo S16 Pro स्मार्टफोन को पहले पेश की गई Vivo S15 सीरीज के सक्सेसर के रूप में लाया जाएगा। जिसे कुछ समय पहले घरेलू बाजार चीन में पेश किया गया था। इस सीरीज में Vivo S15 और Vivo S15 Pro फोन शामिल थे। वहीं, फिलहाल Vivo S16 Pro मॉडल गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है। आइए, आगे आपको इस फोन की लिस्टिंग के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Vivo S16 Pro Geekbench Listing

मौजूदा लिस्टिंग के मुताबिक फोन के कुछ खास फीचर सामने आए हैं। इस लिस्टिंग को देखकर यह भी लग रहा है कि जल्द ही Vivo कंपनी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कर सकती है। बता दें कि लिस्टिंग में फोन के खास प्रोसेसर की भी जानकारी मिली है। लिस्टिंग के मुताबिक फोन में मिलने वाला प्रोसेसर 3Ghz से लेकर 3.10Ghz क्लॉक स्पीड पर आधारित होगा। यानी कि Vivo S16 Pro में Dimensity 8200 SoC प्रोसेसर दिया जाएगा। खास बात यह होगी कि यह प्रोसेसर 5G से लैस होगा। आपको यह भी बता दें कि इस तरह का प्रोसेसर इससे पहले iQOO Neo 7 SE 5G और OnePlus Nord 3 5G डिवाइस में सामने आ चुका है।

यह भी पढ़ें:12,999 रुपये के फोन पर 12000 ऑफ, Motorola G52 जल्द करें Flipkart से आर्डर

इस प्रोसेसर के साथ बेहतर ग्राफिक्स के लिए फोन में Mali-G610 MC6 GPU भी दिया जाएगा। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 12 जीबी तक रैम मिलेगी। वहीं, ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर आधारित OriginOS पर रन करेगा।

आखिर में बताते चलें कि Vivo S16 Pro के कुछ फीचर्स पहले पेश की गई Vivo S15  सीरीज से मिलते जुलते होंगे। अगर Vivo S15 Pro के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले दिया गया था। जिसमें 92.7 प्रतिशत स्क्रीन टो बॉडी रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता था। वहीं, अगर कैमरा फीचर्स की बात करें तो वीवो Vivo S15 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिला था। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा लेंस दिया गया था। वहीं, आने वाली आने वाले Vivo S16 Pro के फीचर्स में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें:20 हजार के Realme X7 5G फोन पर 17,500 रुपये का ऑफ, देखें ये टकाटक Flipkart डील

Web Stories