
मोबाइल निर्माता Vivo अपनी S-सीरीज का विस्तार करते हुए तीन नए डिवाइस पेश करने वाली है। फोंस को Vivo S16, S16 Pro और S16e नाम से सबसे पहले घरेलू बाजार चीन में एंट्री मिलेगी। आपको बता दें कि कंपनी ने इसे लेकर स्मार्टफोंस का टीजर भी पेश किया है। हालांकि फिलहाल कंपनी ने स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी नहीं दी है, लेकिन लॉन्च से पहले टिप्सटर Ishan Agarwal ने इस सीरीज के फोन रेडर्स और डिजाइन का खुलासा माय स्मार्ट प्राइस इंग्लिश के साथ किया है। खास बात यह है कि तीनों स्मार्टफोन शानदार डिजाइन के साथ नजर आ रहे हैं।आइए, आगे आपको फोन के फीचर्स और डिजाइन के बारे में डिटेल बताते हैं।
Vivo S16 Series
जानकारी के लिए बता दें कि वीवो की नई Vivo S16 Series को इससे पहले पेश की गई Vivo S15 Series के सक्सेसर के रूप में लाया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी अन्य बाजारों में नई सीरीज को किसी और नाम से भी पेश कर सकती है। वहीं, ईशान अग्रवाल द्वारा सामने आए रेंडर्स के मुताबिक इस सीरीज में आने वाला Vivo S16e फोन फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएगा। जबकि Vivo S16 और Vivo S16 Pro कर्व स्क्रीन के साथ पेश किए जाएंगे। आगे बताया गया है कि Vivo S16e डिवाइस में फ्लैट डिसप्ले के साथ थीन बैजल देखने को मिलेंगे। जबकि पंच होल कटआउट डिजाइन तीनों डिवाइस में दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:549 में मिल जाएगा 4GB RAM, 5000mAh बैटरी वाला POCO C31, जानें ऑफर डिटेल्स

आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि S16e फोन में फ्लैट फ्रेम डिजाइन दिया गया है। वहीं, अन्य दो डिवाइस कर्व फ्रेम के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में पावर बटन और वॉल्यूम बटन भी राइट साइड पर देखने को मिलते हैं। साथ ही एक रटेंगुलर कैमरा मॉड्यूल भी देखने को मिलता है। जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा।
यह भी पढ़ें:6999 रुपये में आया Lava X3, 4000mAh बैटरी, डुअल कैमरा और Helio A22 प्रोसेसर से है लैस

Vivo S16 Series कलर ऑप्शन
डिजाइन और रेंडर्स के साथ-साथ ईशान अग्रवाल ने फोन के कलर ऑप्शन का भी खुलासा किया है। आपको बता दें कि Vivo S16e फोन Purple, Cyan Green और Black जैसे तीन कलर के साथ आएगा। जबकि Vivo S16 और Vivo S16 Pro डिवाइस ग्रीन और ब्लैक कलर में पेश होंगे। यह भी बताया गया है कि इसका Vivo S16 डिवाइस गोल्ड कलर ऑप्शन में ग्रेडिएंट फिनिश के साथ लाया जा सकता है।
Vivo S16 Pro Specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ईशान ने बताया है कि Vivo S16 Pro डिवाइस में MediaTek Dimensity 8200 SoC प्रोसेसर मिल सकता है। साथ ही स्टोरेज के मामले में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256gb तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया जाएगा। बैटरी के मामले में फोन 4600mAh बैटरी से लैस होगा। जिसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
डिस्प्ले की बात करें तो Vivo S16 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Full HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। जिसमें 120hz रिफ्रेश रेट और 2400 x 1080 का पिक्सेल रिजॉल्यूशन मिलेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस होगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। आखिर में अगर फोन के वजन और डायमेंशन की बात करें तो यह 164×74.8×7.4mm और 183 ग्राम का बताया गया है।
यह भी पढ़ें:2500 रुपये में खरीदें 108MP कैमरा वाला Motorola G72, फोन पर खास बैंक ऑफर भी मिलेगा