Vivo S17 सीरीज जल्द लॉन्च होने की उम्मीद, लीक हुई ये डिटेल

अब वीवो एस17 सीरीज (Vivo S17 Series) के लॉन्च से संबंधित जानकारी सामने आ गई है। एक लीक से S17 सीरीज के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चला है। टेक आउटलुक की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन S17, S17e और S17 Pro को लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं वीवो एस17 सीरीज के लीक हुए स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Highlights

  1. Vivo S17 सीरीज फोन को जल्द ही चीन में किया जा सकता है लॉन्च
  2. Vivo S17 सीरीज में तीन फोन S17, S17e और S17 Pro होंगे
  3. S17 Pro 16GB रैम के साथ आने वाला लाइनअप में एकमात्र फोन होगा
63190

हाल ही में वीवो (Vivo) ने चीन में S16 सीरीज के तीन फोन S16e, S16 5G और S16 Pro लॉन्च किए थे। बता दें कि S16 और S16 Pro को कुछ संशोधित हार्डवेयर के साथ Vivo V27 सीरीज के रूप में भारत में लॉन्च किया गया था। अब वीवो एस17 सीरीज (Vivo S17 Series) के लॉन्च से संबंधित जानकारी सामने आ गई है। एक लीक से S17 सीरीज के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चला है। टेक आउटलुक की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन S17, S17e और S17 Pro को लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं वीवो एस17 सीरीज के लीक हुए स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Vivo S17 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशंस

Vivo S17 लाइनअप में तीन मिड-रेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन पेश करेगा। डिवाइस को जल्द ही चीन में लॉन्च किया जा सकता है। द टेक आउटलुक की रिपोर्ट के मुताबिक, S17, S17 Pro और S17e का मॉडल नंबर क्रमशः V2283A, V2284A और V2285A है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि लाइनअप के कुछ मॉडल वीवो वी29 सीरीज (Vivo V29 series) के रूप में चीन से बाहर लॉन्च किए जा सकते हैं। इसने फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का भी खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि S17 सीरीज में सुपर एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। सभी तीन मॉडल में कर्व्ड डिस्प्ले होने की संभावना है। इसके अलावा, कलर चेंजिंग रियर पैनल वेरिएंट भी होगा।

रैम और स्टोरेज की बात करें, तो लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, S17 सीरीज में 12GB तक रैम सपोर्ट होने की संभावाना है। बेस मॉडल में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज होगा। हालांकि इसके चुनिंदा वेरिएंट में 8GB + 256GB स्टोरेज विकल्प मिल सकता है, जबकि कुछ टॉप-एंड विकल्प में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज हो सकते हैं। S17 Pro 16GB रैम के साथ आने वाला लाइनअप में एकमात्र फोन होगा। उम्मीद के मुताबिक, एक्सटेंडेड रैम के लिए सपोर्ट मिलेगा। फोन में प्राइमरी कैमरे के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट दिए जाने की भी उम्मीद है। फिलहाल कैमरा से संबंधित अन्य फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है।

वीवो 2023 की तीसरी तिमाही में S17 सीरीज लॉन्च कर सकती है। इसका मतलब है कि फोन जुलाई और सितंबर 2023 के बीच चीन में लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि वीवो ने आधिकारिक तौर पर S17 सीरीज के लॉन्च के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है। यह भी पढ़ेंः कितनी होगी OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कीमत, 4 अप्रैल के लॉन्च से पहले हुआ खुलासा

Web Stories