1 मार्च को लॉन्च होंगे Vivo V27 फोंस, कर्व डिस्प्ले और कलर चेंजिंग पैनल से होंगे लैस

Vivo V27 Series, 1 मार्च को भारत में भी लॉन्च की जाएगी। इसे लेकर Flipkart पर गलती से लॉन्च डेट का खुलासा हुआ है।

Highlights

  • 1 मार्च को भारत में भी लॉन्च की जाएगी Vivo V27 Series
  • Flipkart पर गलती से लॉन्च डेट का हुआ खुलासा
  • 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ हो सकता है लॉन्च

59825

मोबाइल निर्माता Vivo अपनी Vivo V27 Series को भारत और ग्लोबल बाजार में एक साथ पेश करेगा। आपको बता दें कि कंपनी इस नई और तगड़ी सीरीज को लेकर काफी समय से टीजर पेश करती आ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक ग्लोबल साइट पर देखा जा सकता है कि इस मोबाइल सीरीज की लॉन्चिंग 1 मार्च को होगी। इसके साथ ही 91mobiles द्वारा स्पॉट किया गया है कि यह सीरीज इसी दिन यानी 1 मार्च को भारत में भी लॉन्च की जाएगी। इसे लेकर Flipkart पर गलती से लॉन्च डेट का खुलासा हुआ है। आइए, आगे आपको Vivo V27 सीरीज में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Vivo V27 launch Date
Vivo V27 launch Date

यह भी पढ़ें:POCO C55 फोन की लॉन्च डेट कंफर्म, इन खास खूबियों से होगा लैस

Vivo V27 Series Specifications

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को लेकर बता दें कि Vivo V27 स्मार्टफोन सीरीज में यूजर्स को कर्व  डिस्प्ले देखने को मिलेगा। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। डिस्प्ले पर पंच होल डिजाइन की पेशकश की जाएगी। साथ ही बैक पैनल कलर चेंजिंग मिलेगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो स्मार्टफोन ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन के बैक पैनल के साथ लॉन्च होंगे। कलर चेंजिंग बैक पैनल को लेकर बताया गया है कि इस फोन के बैक पैनल पर अल्ट्रावायलेट लाइट पड़ने पर कलर चेंज होगा। टीजर में यह भी सामने आया है कि स्मार्टफोन में Sony IMX 776V कैमरा लेंस मिलेगा। यानी कि स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा लेंस से लैस होगा। इसके अलावा कैमरा में पोट्रेट मोड भी दिया जाएगा।

Vivo V27 फोन को लेकर हाल ही में एक लीक भी सामने आया था। जिसमें बताया गया था कि Vivo V27 Pro भारत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा। जबकि Vivo V27 Pro फोन के रिटेल बॉक्स पर कीमत 41,999 रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा फोन को Google Play कंसोल लिस्टिंग में सामने आये स्पेक्स के अनुसार, वीवो V27 प्रो में 440ppi पिक्सेल डेंसिटी  के साथ 1080 × 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली जी610 जीपीयू दिया जाएगा। OS की बात करें तो स्मार्टफोन के एंड्रॉइड 13 आधारित  फनटचओएस 13 पर रन कर सकता है। 

यह भी पढ़ें:OPPO Reno10 सीरीज के बारे में आया बड़ा अपडेट, इन खास स्पेक्स का हुआ खुलासा

Web Stories