Vivo ला रहा है धांसू X90 Series, लॉन्च से पहले सामने आया रिटेल बॉक्स

इससे पहले इस सीरीज को घरेलू बाजार चीन में पेश किया जा चुका है। सीरीज में Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ 5G जैसे तीन डिवाइस देखने को मिले थे।

Highlights

  • टिप्स्टर ने Vivo X90 series रिटेल बॉक्स की इमेज को पेश किया है
  • Vivo X90 series, 3 फरवरी को ग्लोबल बाजारों में पेश की जा सकती है
  • फोन का प्री-ऑर्डर 27 जनवरी से शुरू हो सकता है

57088

मोबाइल निर्माता Vivo की धांसू फ्लैगशिप X90 सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि Vivo X90 series, 3 फरवरी को ग्लोबल बाजारों में पेश की जाएगी। जबकि फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि भारत में इस सीरीज की एंट्री होगी या नहीं है। बता दें कि लॉन्च से पहले इस शानदार Vivo X90 series को लेकर टिप्स्टर Paras Guglani ने जानकारी पेश की है। उन्होंने इसके रिटेल बॉक्स की इमेज को भी पेश किया है। वहीं, इससे पहले इस सीरीज को घरेलू बाजार चीन में पेश किया जा चुका है। सीरीज में Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ 5G जैसे तीन डिवाइस देखने को मिले थे। अब लग रहा है कि ग्लोबल मंच पर इन तीनों में से कम से कम दो डिवाइस को पेश किया जा सकता है।

Vivo X90, Vivo X90 Pro Launch

जानकारी के लिए बता दें कि टिप्स्टर ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक Vivo X90 सीरीज के फोन का प्री-ऑर्डर 27 जनवरी से शुरू हो जाएगा। जबकि बाजार में इस स्मार्टफोन सीरीज का लॉन्च 3 फरवरी को होगा। वहीं, फिलहाल कंपनी ने सीरीज को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसे लेकर जल्द कोई ऐलान हो सकता है। आइए, आगे आपको Vivo X90, Vivo X90 Pro में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल देते हैं।

यह भी पढ़ें:मात्र 6,999 रुपये में Tecno Spark Go 2023 लॉन्च, 5000mAh बैटरी, डुअल कैमरा से है लैस

Vivo X90, Vivo X90 Pro Specifications

  • 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • Dimensity 9200 प्रोसेसर
  • 12GB तक रैम
  • 256 जीबी स्टोरेज
  • 4870 एमएएच बैटरी
  • 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर बता दें कि Vivo X90 सीरीज को इससे पहले लॉन्च की गई X80 सीरीज के सक्सेसर के रूप में लाया जाएगा। यानी कि डिवाइस में कुछ तगड़े अपडेट्स मिलने वाले है। Vivo X90, Vivo X90 Pro डिवाइस में एक तरह का 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। जिसमें 1260×2800 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में Dimensity 9200 प्रोसेसर मिल सकता है।

Vivo X90 सीरीज फोन के स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो रिपोर्ट में सामने आया है कि Vivo X90 Pro स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ ग्लोबल तौर पर पेश किया जा सकता है। जबकि इंटरनल स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 256 जीबी स्टोरेज दिया जाएगा। बैटरी के मामले में Pro डिवाइस में 4870 एमएएच की बैटरी, 120वाट फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ दी जा सकती है। जबकि Vivo X90 फोन वैरियंट 4810 एमएएच की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग वाला होगा।

यह भी पढ़ें:बाजार में आया सस्ता Nokia T21 टैबलेट, 10.36 इंच डिस्प्ले और 8,200mAh तगड़ी बैटरी से है लैस

Vivo X90 Series Specifications

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo X90 Pro स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX989 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस मिलेगा। वहीं, सामान्य Vivo X90 वैरियंट में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस और 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा।

इसके अलावा अगर ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्राइड 13 आधारित Funtouch OS 13 पर रन करेगा। आखिर में अगर कीमत की बात करें तो रिपोर्ट में सामने आया है कि Vivo X90 फोन ग्लोबल बाजार में करीब 6,9000 रुपये में आ सकता है। जबकि प्रो वैरियंट 98,900 रुपये में लॉन्च हो सकता है। अब देखना यह है कि कंपनी ग्लोबल लॉन्च के बाद भारत में इन फोंस को किस कीमत पर पेश करती है। 

यह भी पढ़ें:Apple ने लॉन्च किए दो MacBook Pro और Mini मॉडल, जानें कीमत और फीचर्स

Web Stories