Vivo X90 Series 26 अप्रैल को होगी भारत में लॉन्च, मिलेगा धाकड़ कैमरा और फीचर्स

इससे पहले Vivo X90 Series ग्लोबल बाजार में पहले ही पेश हो चुकी है। यानी कि फीचर्स के मामले में भारतीय मॉडल भी ग्लोबल मॉडल की तरह हो सकते हैं।

Highlights

  • Vivo X90 Series में कंपनी Vivo X90 और Vivo X90 Pro करेगी पेश
  • भारतीय मॉडल भी ग्लोबल मॉडल की तरह हो सकते हैं
  • सीरीज के बेस मॉडल Vivo X90 की कीमत 60,000 रुपये होने की उम्मीद

65498

मोबाइल निर्माता Vivo भारत में अपने दो नए फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि Vivo X90 Series, 26 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगी। इस प्रीमियम सीरीज के तहत कंपनी Vivo X90 और Vivo X90 Pro पेश करेगी। खास बात यह है कि दोनों ही स्मार्टफोंस में दमदार स्पेसिफिकेशन और तगड़े कैमरा की पेशकश की जाएगी। बता दें कि इससे पहले यह सीरीज ग्लोबल बाजार में पहले ही पेश हो चुकी है। यानी कि फीचर्स के मामले में भारतीय मॉडल भी ग्लोबल मॉडल की तरह हो सकते हैं। आइए, आगे आपको Vivo X90 सीरीज लॉन्च, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल बताते हैं।

Vivo X90 सीरीज लॉन्च टाइम और लीक कीमत

लॉन्च के समय की बात करें तो कंपनी Vivo X90 और Vivo X90 Pro स्मार्टफोंस को 26 अप्रैल के दिन दोपहर 12:00 बजे लॉन्च करेगी। वहीं, कीमत को लेकर कुछ लीक पहले ही सामने आ चुके हैं। बताया गया है कि सीरीज के बेस मॉडल Vivo X90 की कीमत 60,000 रुपये हो सकती है। जबकि प्रो मॉडल की कीमत थोड़ी और महंगी होगी।यह भी पढ़ेंःसिर्फ 13490 रुपये में Samsung Galaxy M14 5G लॉन्च, जानें दमदार फीचर्स

Vivo X90 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

Display6.78 इंच HD+ AMOLED डिस्प्ले
ProcessorMediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर
Memory12GB रैम +512GB स्टोरेज
Camera50 मेगापिक्सल 1 इंच रियर कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 13

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो Vivo X90 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की जाएगी। डिस्प्ले पर 1300 निट्स ब्राइटनेस भी मिलेगी। दमदार परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर उपयोग होगा।

स्टोरेज और OS

स्टोरेज के मामले में Vivo X90 सीरीज के डिवाइस में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्राइड 13 आधारित Funtouch OS 13 पर रन करेंगे।

Vivo X90 Pro कैमरा और बैटरी

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo X90 Pro में दमदार 50 मेगापिक्सल 1 इंच Sony IMX989 प्राइमरी कैमरा लेंस दिया जाएगा। इसके साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX758 पोट्रेट सेंसर और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस मिलेगा। बैटरी की बात करें तो प्रो डिवाइस में 120 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 4870 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। यही नहीं स्मार्टफोन 50 वाट वायरलेस चार्जिंग तकनीक से भी लैस होगा।

Vivo X90 कैमरा और बैटरी

सामान्य वैरियंट Vivo X90 की बात करें तो डिवाइस में 4810 एमएएच की बैटरी 120 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ दी जाएगी। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट टेलिफोटो लेंस मिलेगा। इसके अलावा सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.3, वाईफाई जैसे बेसिक फीचर्स दिए जाएंगे।यह भी पढ़ेंःRealme Narzo N55 फोन 12GB तक RAM, 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Web Stories