बंद होगा Vivo का Y series, जानें क्या है कंपनी का प्लान

17883

कुछ साल पहले ही Vivo ने अपने Y Series को इंडिया में पेश किया था। वहीं अब जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार कंपनी इस सीरीज को बंद करने वाली है। इसके के जगह कंपनी द्वारा Vivo T series के स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करने वाली है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इस सीरीज के फोन को चीन में पेश किया है और अब यही इंडिया में आने वाला है। इस बारे में सबसे पहले खबर 91मोबाइल्स ने दी है। कंपनी ने चीन में Vivo T1 और Vivo T1x को पेश किया है लेकिन भारत में इन्हें टीआई के नाम से लाया जा सकता है। Vivo की T-series फोन वर्तमान में मौजूद Vivo Y series स्मार्टफ़ोन को रिप्लेस करेगी।

अब तो जानकारी मिली है उसके अनुसार Vivo T-series के स्मार्ट फ़ोन भारत में साल 2022 के शुरूआती महीनों में ही लॉन्च किया जाएगा। वीवो का वाई सीरीज बजट और मिड रेंज का मोबाइल है और नया सीरीज भी इसी सेग्मेंट में आएगा। हां अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसके साथ ही कंपनी कम रेंज में 5G हैण्डसेट की शुरुआत करेगी जैसा कि चीन में देखा गया है। Vivo T1 Qualcomm Snapdragon 778G processor पर चलता है और Vivo T1x octa-core MediaTek Dimensity 900 processor से चलता है और ये दोनों फोन 5जी सपोर्ट करते हैं। इसे भी पढ़ें : अक्टूबर में Reliance Jio ने जोड़े 17.6 लाख ग्राहक जबकि Airtel और Vodaphone को हुआ भारी नुकसान

Vivo T-series के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.67 इंच की स्क्रीन है। कंपनी ने इसे इसे फुल एचडी+ रेजल्यूशन के साथ पेश किया है। वहीं फोन को Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें 8 GB की रैम मैमोरी है। इसके साथ ही 64 MP + 8 MP + 2 MP रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी है। इसे भी पढ़ें : जल्द लॉन्च होगा Vivo V23 pro, प्रोमो वीडियो से हुआ खुलासा

Web Stories