टीजर में Vivo Y100 ने मारी कुछ यू एंट्री, जानें किस दिन होगा ये फोन लॉन्च और क्या होगी कीमत

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर Vivo Y100 का एक टीजर जारी किया गया है। खास बात यह है कि टीजर में बॉलीवुड अभिनेत्री Sara Ali Khan फोन के साथ नजर आई है।

Highlights

  • Vivo Y100 फोन का टीजर जारी
  • वाई-सीरीज में आएगा नया स्मार्टफोन
  • मिड रेंज में आने की उम्मीद 

टेक मार्केट में Vivo अपनी वाई-सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Y100 लेकर आ रहा है। फोन को लेकर हाल ही में कई सर्टिफिकेशन और बेंचमार्किंग वेबसाइटों पर देखा गया था। जिसमें में फोन के खास स्पेसिफिकेशन भी सामने आए थे। वहीं, फिलहाल सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर Vivo Y100 का एक टीजर जारी किया गया है। खास बात यह है कि टीजर में बॉलीवुड अभिनेत्री Sara Ali Khan फोन के साथ नजर आई है। आइए, आगे आपको Vivo Y100 फोन के स्पेक्स और कीमत की डिटेल बताते हैं।

Vivo Y100 Launch

टीजर में देखा जा सकता सकता है कि, वीवो वाई100 कम से कम दो कलर ऑप्शन जैसे रोज गोल्ड और ब्लू में आएगा। इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान वीवो वाई100 की ब्रांड एंबेसडर होंगी। यह भी बता दें कि कंपनी ने फोन के लिए वेबसाइट पर “नोटिफाई मी” ऑप्शन में जारी कर दिया है। यानी फोन का लॉन्च जल्द होना तय है।

यह भी पढ़ें:108MP कैमरा के साथ OPPO Reno 8T 5G फोन लॉन्च, प्रीमियम डिजाइन और कर्व डिस्प्ले से है लैस

Vivo Y100 Specifications

लीक और सर्टिफिकेशन वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार वीवो Y100 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6-इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। डिस्प्ले पर एचडीआर10+ सपोर्ट और 1300 निट्स ब्राइटनेस दी जा सकती है। फोन में ऑक्टा-कोर Dimensity 900 चिपसेट दिया जाएगा। स्टोरेज के मामले में डिवाइस 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo Y100 फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा लेंस, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP अन्य लेंस मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP कैमरा लेंस दिया जा सकता है। OS की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 13 आधारित फनटचओएस यूआई पर रन करेगा। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिहाज से Vivo Y100 में 5G सपोर्ट मिलेगा।

क्या होगी Vivo Y100 की कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक वीवो का Vivo Y100 फोन मिड रेंज यानी 27,000 रुपये की कीमत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि फोन की कीमत 27,000 रुपये से कम भी हो सकती है। बताया गया है कि स्मार्टफोन काफी हल्का होगा और इसका डिजाइन काफी अलग होगा। इसके साथ ही फोन का बैक पैनल कलर चेंज करने वाला हो सकता है। जबकि Vivo Y100 पहला ऐसा फोन बन सकता है जो दो कलर चेंजिंग वैरियंट में पेश किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें:भारत में Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra की ये है कीमत, देखें पूरी लिस्ट

Web Stories