
मोबाइल निर्माता Vivo जल्द ही अपनी Y-सीरीज का विस्तार करते हुए 2 नए स्मार्टफोन लेकर आने वाला है। इन दोनों स्मार्टफोंस को Vivo Y100 और Vivo Y56 नाम से बाजार में एंट्री मिल सकती है। वहीं, Vivo Y100 फोन के लॉन्च से पहले इसके बारे में कई लीक भी सामने आ चुके हैं। इससे पहले वीवो के इस डिवाइस को गीकबेंच वेबसाइट पर भी देखा गया था। साथ ही फोन को बीआईएस वेबसाइट पर भी एंट्री मिली है। यही नहीं फिलहाल स्मार्टफोन को लेकर 91Mobiles की टीम ने खुलासा किया है। जिसमें पता चला है कि Vivo Y100 फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत क्या होने वाली है। आइए, आपको फोन की कीमत और स्पेक्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
Vivo Y100 Price
रिपोर्ट के मुताबिक वीवो का Vivo Y100 मोबाइल 27,000 रुपये की कीमत में भारतीय बाजार में एंट्री कर सकता है। हालांकि इस फोन की कीमत 27,000 रुपये से कम भी हो सकती है। यह भी बताया गया है कि स्मार्टफोन काफी हल्का होगा और इसका डिजाइन काफी अलग होगा। इसके साथ ही फोन का बैक पैनल कलर चेंज करने वाला हो सकता है। जबकि Vivo Y100 पहला ऐसा फोन बन सकता है जो दो कलर चेंजिंग वैरियंट में आएगा।
यह भी पढ़ें:16GB रैम के साथ लॉन्च होगा नया OnePlus Ace 2 फोन, कीमत होगी एकदम बजट में

Vivo Y100 Specifications
- एमोलेड डिस्पले
- HDR 10 प्लस और 1300निट्स पीक ब्राइटनेस
- Dimensity 900 प्रोसेसर
- 6GB रैम +128GB स्टोरेज
- 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
- एंड्रॉयड 13
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo Y100 स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्पले दिया जा सकता है। डिस्पले पैनल पर HDR 10 प्लस और 1300निट्स पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। हालांकि फिलहाल डिस्प्ले साइज का खुलासा नहीं हुआ है। प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Dimensity 900 प्रोसेसर दिया जा सकता है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस 6GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo Y100 फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस OIS सपोर्ट के साथ मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन में 5G मिलने की बात सामने आई है। ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर कहा गया है कि नया डिवाइस एंड्रॉयड 13 आधारित FuntouchOS पर रन करेगा।
यह भी पढ़ें:OPPO Reno 8T 5G फोन की लॉन्च डेट कंफर्म, धांसू डिजाइन और फीचर्स से होगा लैस