Vivo Y100A हुआ भारत में लॉन्च, 8GB रैम, 64MP कैमरा से है लैस

Vivo Y100A में 6.38 इंच एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट और 16GB तक रैम सपोर्ट जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं।

Highlights

  • 16GB तक रैम सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y100A स्मार्टफोन
  • मेटल ब्लैक, ट्वाईलाईट गोल्ड और पेसिफिक ब्लू जैसे तीन कलर में मिलेगा फोन
  • 4,500mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग से है लैस

64738

मोबाइल निर्माता Vivo ने भारत में Vivo Y100A स्मार्टफोन की एंट्री कर दी है। बता दें कि इससे पहले फोन के लॉन्च की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। खास बात यह है कि नए डिवाइस में कलर-चेंजिंग बैक पैनल दिया गया है। इसके साथ ही Vivo Y100A में 6.38 इंच एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट और 16GB तक रैम सपोर्ट जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। आप आगे पोस्ट में Vivo Y100A के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत की डिटेल जान सकते हैं।

Vivo Y100A की कीमत और कलर ऑप्शन

वीवो ने Vivo Y100A फोन का लॉन्च तो कर दिया है लेकिन फिलहाल कीमत की जानकारी नहीं दी है। हालांकि कंपनी वेबसाइट पर नए स्मार्टफोन को मेटल ब्लैक, ट्वाईलाईट गोल्ड और पेसिफिक ब्लू जैसे तीन कलर में देखा जा सकता है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ समय में कीमत का खुलासा किया जाएगा।यह भी पढ़ेंःASUS ROG Phone 7 की कीमत का हुआ खुलासा, लॉन्च से कुछ दिन पहले आई डिटेल

Vivo Y100A स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Display6.38 इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले
Processorक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर
Memory8GB रैम +256GB स्टोरेज
Camera64MP रियर कैमरा + 16MP फ्रंट कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 13

वीवो के इस नए डिवाइस में 6.38 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, DCI-P3 कलर गैमट, 1300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। डिस्प्ले पर वाटर ड्रॉप नॉच डिजाइन की पेशकश की गई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर उपयोग किया गया है। स्टोरेज के मामले में फोन में 8GB रैम +128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। साथ ही फोन में खास 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है। जिसकी मदद से यूजर्स 16GB तक रैम की पावर उपयोग कर पाएंगे।

कैमरा और बैटरी

Vivo Y100A फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। बैटरी के मामले में Vivo Y100A फोन 4,500mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसके अलावा फोन एंड्रॉइड 13 आधारित फनटच ओएस 13 पर रन करता है।

अन्य फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिहाज से Vivo Y100A में डुअल-सिम कार्ड सपोर्ट, 5जी, 4जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस जैसी फीचर्स मिलते हैं। जबकि डाइमेंशन और वजन की बात करें डिवाइस 158.91 x 75.53 x 7.73mm और 181 ग्राम का है।यह भी पढ़ेंःXiaomi 13 Ultra का लॉन्च कंफर्म, 18 अप्रैल को हो सकती है एंट्री

Web Stories