Vivo Y78+ का जल्द हो सकता है लॉन्च, गूगल प्ले सपोर्ट लिस्टिंग पर देखा गया फोन

उम्मीद की जा रही है कि Vivo Y78+ जल्द ही एंट्री ले सकता है। डिवाइस को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया था।

Highlights

  • गूगल प्ले सपोर्ट डिवाइस लिस्टिंग में Vivo V2271A/PD2271 मॉडल नंबर के साथ देखा गया फोन
  • सबसे पहले घरेलू बाजार चीन में पेश हो सकता है Vivo Y78+ फोन
  • डिवाइस को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया था

63650

मोबाइल निर्माता Vivo अपनी Y-सीरीज का विस्तार करने जा रहा है। कंपनी फोन को Vivo Y78+ नाम से सबसे पहले घरेलू बाजार चीन में पेश कर सकती है। हालांकि फिलहाल कंपनी की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फोन को गूगल प्ले सपोर्ट लिस्टिंग में देखा गया है। लिस्टिंग में केवल फोन का नाम ही सामने आया है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि Vivo Y78+ जल्द ही एंट्री ले सकता है। डिवाइस को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया था। जिसमें फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए थे। आइए, आगे आपको इस बारे में पूरी डिटेल देते हैं।

Vivo Y78+ गूगल प्ले सपोर्ट लिस्टिंग

वीवो के नए Vivo Y78+ डिवाइस को गूगल प्ले सपोर्ट डिवाइस लिस्टिंग में Vivo V2271A/PD2271 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। बताया जा रहा है कि डिवाइस की एंट्री अप्रैल के शुरुआती दिनों में की जा सकती है। जबकि इंडिया लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई जानकारी साफ नहीं है। बता दें कि लिस्टिंग में डिवाइस के नाम के अलावा स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और डिजाइन की कोई डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन आने वाले दिनों में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से पर्दा उठ सकता है।यह भी पढ़ेंः 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 12 5G का नया वेरिएंट, जानें कीमत और फीचर

Vivo Y78+ फोन की 3C लिस्टिंग

बताते चलें कि Vivo Y78+ स्मार्टफोन को इससे पहले 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है। जिसमें Vivo के इस डिवाइस में 5000 एमएएच बैटरी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट होने की बात कही गई है। फोन में 44 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने को लेकर भी जानकारी सामने आई है। ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर कहा गया है कि डिवाइस एंड्रॉयड 13 आधारित  FunTouchOS 13 या फिर OriginOS 13 पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 50 मेगापिक्सल रियर प्राइमरी कैमरा लेंस मिल सकता है। यह भी पढ़ेंः Redmi 12C भारत में लॉन्च, 6GB रैम, 50MP कैमरा से है लैस, जानें इसकी खूबियां

Web Stories