
भारत की जानी-मानी निजी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea भारतीय यूजर्स को लुभाने की कोशिश में लगी हुई है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से vodafone-idea Jio और Airtel की बढ़त की वजह से थोड़ी पीछे लग रही है, लेकिन कंपनी ने अभी भी हार नहीं मानी है। अपने यूजर्स के लिए हमेशा से कुछ नए प्लान लेकर आने वाली Vodafone-idea ने एक बार फिर दो नए Prepaid Plans पेश किए हैं। इन दो प्लांस को कंपनी 2,999 और 2,899 रुपये में लेकर आई है। जिसे आप कंपनी की वेबसाइट और अन्य माध्यमों पर देख सकते हैं। इन प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी, इंटरनेट डाटा, कॉलिंग और कई अन्य बेनिफिट्स की पेशकश की गई है। अगर आप भी इन दिनों लंबी वैलिडिटी वाले प्लान के बारे में सोच रहे हैं, इन प्लांस पर नजर डाल सकते हैं। आइए, आगे आपको प्लांस की डिटेल जानकारी देते हैं
Vodafone Idea का 2,999 रुपये प्लान
अगर Vodafone-idea के 2,999 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान को कंपनी ने पूरे साल की वैलिडिटी के साथ पेश किया है। यानी कि इसमें आपको 12 महीने, पूरे 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में यूजर्स को 850 जीबी डाटा प्रोवाइड किया जा रहा है। हालांकि यह डाटा आपको प्रतिदिन लिमिट के मुताबिक मिलेगा। इसके साथ ही प्लान में यूजर्स को रात 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक अनलिमिटेड डाटा की पेशकश की गई है। इसके अलावा प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा भी मिलती है।

Vodafone Idea का 2,899 रुपये प्लान
Vodafone-idea द्वारा पेश किए गए दूसरे प्लान की बात करें तो इसे कंपनी ने 2899 रुपए में पेश किया है। प्लान में यूजर्स को 12 महीने यानी कि 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन 100 s.m.s. प्रतिदिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जा रही है। खास बात यह है कि यह प्लान भी रात 12:00 से 6:00 बजे तक फ्री इंटरनेट डाटा के साथ आता है। इसके अलावा प्लान में यूजर्स को डाटा रोलओवर की सुविधा मिलती है।

आखिर में बताते चलें कि Vodafone-idea के पास 12 महीने चलने वाला एक और प्लान मौजूद है। इस प्लान को Vi ने 3,099 रुपये में पेश किया था। इस प्लान में भी यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। लेकिन यह प्लान 2GB डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। वहीं, प्लान में यूजर्स को डिज्नी प्लस स्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है।
यह भी पढ़े:500 रुपये से कम में बड़े पसंद आएंगे Jio, Airtel, Vi और BSNL के ये प्रीपेड प्लान, यहां देखें लिस्ट