
Vodafone-idea ने एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। प्लान की खास बात यह है कि इस प्लान में मात्र 45 रुपये की मामूली कीमत पर आपको 180 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलेगी। दरअसल इस प्लान को vodafone-idea ने वैल्यू ऐडेड पैक के रूप में बाजार में उतारा है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक नए रिचार्ज प्लान में यूजर्स को मिस कॉल अलर्ट की सुविधा भी मिलती है। आइए, आगे आपको प्लान की पूरी डिटेल विस्तार से बताते हैं।
Vi का 45 रुपये वाला प्लान
जानकारी के लिए बता दें कि vodafone-idea का यह 45 रुपये वाला प्लान यूजर्स को लंबे समय तक सिम एक्टिव रखने के लिए वैल्यू ऐडेड पैक नाम से लाया गया है। कंपनी की वेबसाइट पर आप पैक को Others tab पर जाकर देख सकते हैं।

Vi के 45 रुपये वाले प्लान की डिटेल
Vi के 45 रुपये वाले प्लान के बारे में बता दें कि इस प्लान में आपको 6 महीने तक मिस कॉल अलर्ट सर्विस Vi ऐप पर मिलेगी। इसके साथ 180 दिनों की वैलिडिटी भी दी जा रही है, वहीं प्लान में कोई अन्य बेनिफिट की सुविधा नहीं है। लेकिन प्लान उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो सेकेंडरी सिम चलाते हैं। यानी आप अपनी एक प्राइमरी सिम पर बड़ा रिचार्ज करवा कर दूसरी सिम पर पूरे 180 दिन एक्टिव रह सकते हैं।

आखिर में आपको बताते चलें कि फिलहाल vodafone-idea ने 5G सेवा शुरू नहीं की है। लेकिन कंपनी इस तरह के value-added ऑप्शन और रिचार्ज प्लांस के साथ यूजर्स को आकर्षित कर रही है। कंपनी ने कुछ दिन पहले 199 और 299 के प्लान पर 2GB और 5GB एक्स्ट्रा डाटा देने की सुविधा भी प्रदान की थी। जिसमें एक्स्ट्रा डाटा की वैलिडिटी तीन दिन के लिए मिलती है।यह भी पढ़ेंःVodafone Idea ने पेश किया 549 रुपये वाला नया प्लान, मिलेगी 180 दिनों की लंबी वैलिडिटी