Vodafone Idea ने किया 5G सेवा शुरू करने का ऐलान, जानें क्या बोले कुमार मंगलम बिड़ला

आदित्य बिरला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने AIMA अवार्ड्स इवेंट के दौरान Vodafone idea 5G रोलआउट की जानकारी दी है।

Highlights

  • जल्द शुरू हो सकता है वोडाफोन आइडिया का 5G
  • कंपनी के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने खुद किया ऐलान
  • Vi फिलहाल Airtel और Jio से काफी पीछे चल रहा है

65193

देर से ही सही आखिरकार Vodafone Idea ने अपनी 5G सर्विस को लेकर बड़ा ऐलान किया है। आपको बता दें कि जहां अब तक भारत में रिलायंस जिओ और एयरटेल का 5G नेटवर्क तेजी से आगे बढ़ रहा है। वोडाफोन आइडिया ने भी ऐलान किया है कि जल्द ही कंपनी 5G सेवा को रोलआउट करेगी। खास बात यह है कि कंपनी के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने खुद वोडाफोन आइडिया की 5G सेवा शुरू होने का ऐलान किया है।

क्या बोले कुमार मंगलम बिड़ला

जानकारी के लिए बता दें कि आदित्य बिरला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने AIMA अवार्ड्स इवेंट के दौरान 5G रोलआउट की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वोडाफोन आइडिया का 5G जल्द ही शुरू होगा। इस बयान से लग रहा है कि कंपनी किसी भी वक्त 5G सेवा को आगे बढ़ा सकती है, हालांकि Vi फिलहाल Airtel और Jio से काफी पीछे चल रहा है।यह भी पढ़ेंः Airtel के इन रिचार्ज प्लान के साथ देखें फ्री में Disney+ Hotstar, जान लें प्लान की पूरी डिटेल

Vodafone-idea को हो रहा है घाटा

भारत में अब तक रिलायंस जिओ और एयरटेल 5G सेवा के मामले में काफी आगे है। वहीं vodafone-idea को घाटे का सामना करना पड़ रहा है आंकड़ों की मानें तो Vodafone-idea ने 31 दिसंबर 2022 के आखिरी क्वार्टर में 7,990 करोड़ रुपये का घाटा झेला है। इसके साथ ही सितंबर क्वाटर में 7595.5 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया गया था। हालांकि अब 5जी सेवा के ऐलान के बाद कंपनी फिर से अपने यूजर्स को लुभा सकती है।

जिओ और एयरटेल के यूजर्स में हुई बढ़ोतरी

आखिर में आपको बताते चलें कि रिलायंस जिओ और एयरटेल 5G सेवा शुरू करने के बाद काफी मुनाफा कमा रहे हैं। एयरटेल ने दिसंबर 2022 में हरियाणा और उड़ीसा के सर्कल में 0.1 मिलियन से लेकर 0.2 मिलीयन यूजर्स की बढ़ोतरी की है। जबकि रिलायंस जिओ ने करीब 3 मिलियन यूजर्स का इजाफा किया है।यह भी पढ़ेंः Jio, Vi और Airtel के ये हैं बेस्ट 2GB प्रीपेड प्लान्स, जानें किस प्लान में मिलेंगे ज्यादा लाभ

Web Stories