
भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) ने अपने यूजर्स के लिए 100 रुपये से कम एक में सस्ता प्लान लॉन्च किया है। आपको बता दें कि यह नया प्लान vodafone-idea तब लेकर आई है जब Airtel ने अपने कई सर्किल में 99 रुपये के प्लान को बंद कर दिया है। यानी कि वोडाफोन आइडिया, एयरटेल को टक्कर देने के लिए एक किफायती रेंज का प्लान लेकर आया है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुछ प्रमुख फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। अगर आप भी 100 रुपये से कम में एक नया रिचार्ज प्लान खोज रहे हैं, तो वोडाफोन आइडिया का यह प्लान आपको काफी पसंद आ सकता है। आइए, आगे आपको Vi 99 plan की डिटेल जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़े:Airtel ने शुरू किए तीन नए Disney+ Hotstar वाले प्लान, डाटा, कॉलिंग और कई अन्य फीचर्स भी पाएं
Vi 99 plan launch
Vodafone-idea के नए 99 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही 99 का फुल टॉकटाइम और 200 एमबी इंटरनेट डाटा भी दिया जा रहा है। हालांकि यह प्लान बिना किसी SMS की सुविधा के साथ आता है। यानी कि अगर इस प्लान के साथ यूजर एसएमएस करते हैं तो उन्हें चर्च लगेगा। इसके अलावा टॉकटाइम खत्म होने के बाद यूजर से लोकल और नेशनल कॉल्स के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड चार्ज किया जाएगा। वहीं, अगर आप इस प्लान को रिचार्ज करना चाहते हैं तो vodafone-idea की वेबसाइट या अन्य किसी ऐप पर विजिट करके रिचार्ज कर सकते हैं।

फ्री मिल रहा 5GB डाटा
जानकारी के लिए बता दें कि vodafone-idea इन दिनों एक आकर्षक ऑफर भी दे रहा है। जिसके तहत यूजर्स को 5GB एक्स्ट्रा इंटरनेट डाटा मिलेगा। यह ऑफर 7 फरवरी तक के लिए रखा गया है। दरअसल कंपनी VI ऐप का उपयोग करके रिचार्ज करने पर यूजर्स को 5GB एक्स्ट्रा इंटरनेट डाटा दे रही है। वहीं, ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप 299 रुपये से ज्यादा का रिचार्ज करते हैं तो ही आपको 5GB एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी 199 रुपये के प्लान पर 2GB एक्स्ट्रा इंटरनेट डाटा दे रही है। जबकि इस एक्स्ट्रा डाटा की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।
यह भी पढ़े:Airtel ले आया 60GB वाले महीने भर के प्लान, मिल रहा है सब कुछ फ्री