
टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea भारतीय यूजर्स के लिए एक नया प्लान लेकर आई है। कंपनी ने नए प्लान को 549 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। खास बात यह है कि यह प्लान कोंबो-वैलिडिटी रेंज में लॉन्च किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ मोबाइल डाटा भी दिया जा रहा है। हालांकि इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की कमी खल सकती है। आइए आगे आपको नए VI प्लान की पूरी डिटेल बताते हैं।
Vodafone Idea का नया 549 रुपये प्लान
Vodafone Idea ने अपने इस नए प्लान को 549 रुपये में पर लॉन्च किया है। नए प्लान में यूजर्स को 549 रुपये का टॉकटाइम, 1GB इंटरनेट डाटा की पेशकश की जा रही है। प्लान में यूजर्स को लंबी 180 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वहीं, जैसा कि हमने पहले बताया कि इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी। यानी कि आपको कॉल के लिए अलग से शुल्क देना होगा। जिसकी कीमत 2.5 प्रति सेकेंड होगी। अगर आप भी लंबी वैलिडिटी के साथ 1GB इंटरनेट डाटा प्लान लेना चाहते हैं, तो इस प्लान को चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Jio ने पेश किए 6 नए रिचार्ज प्लान, IPL के लिए यूजर्स को दिया तोहफा

जल्द 5G शुरू होने की उम्मीद
आपको बताते चलें कि vodafone-idea फिलहाल 5G सेवा शुरू करने के लिए काफी संघर्ष कर रहा है। जहां रिलायंस जिओ और एयरटेल ने अपनी 5G सेवा को देश में काफी आगे बढ़ा लिया है। वोडाफोन आइडिया की 5G सेवा अभी भी शुरू नहीं हुई है। 5G शुरू होने को लेकर कंपनी ने ऐलान किया है कि जल्द ही 5G सेवा शुरू की जा सकती है, लेकिन कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है। इस बढ़ती ढिलाई और खस्ता नेटवर्क के चलते कंपनी को काफी नुकसान भी झेलना पड़ा है। पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने 31 दिसंबर 2022 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में 7,990 करोड़ रुपये का घाटा झेला है।
यह भी पढ़ेंः Airtel के ये हैं सबसे सस्ते अनलिमिटेड 5G डाटा प्लान्स, यहां देखें प्लान की पूरी लिस्ट