
अपने यूजर्स को साथ बनाए रखने के लिए टेलीकॉम कंपनियां नए-नए ऑफर्स पेश करने लगी हैं। अब Vi अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए Data Delight के साथ Vi Hero Unlimited प्लान लेकर आई है। इसके साथ वोडाफोन-आइडिया (vodafone idea) के यूजर हर माह अपने डेली कोटा के अलावा 2 GB अतिरिक्त डेटा प्राप्त कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। आपको बता दें कि वी हीरो अनलिमिटेड पोर्टफोलियो में आपको अन्य फायदे भी मिलेंगे, जैसे कि रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, वी ने अन्य रीचार्ज पैक भी पेश किए हैं।
वी हीरो अनलिमिटेड (Vi Hero Unlimited) पैक की खास बात है कि यह प्रीपेड यूजर्स को डेटा कोटा खत्म होने की चिंता दूर कर उन्हें वन-स्टॉप समाधान उपलब्ध कराते हैं। यह अनूठी पेशकर वी अनलिमिटेड प्लान के यूजर्स को बेहतर मूल्य प्रदान करेगी। आज की डिजिटल दुनिया में जहां मोबाइल इंटरनेट हर समय बेहद जरूरी हो गया है, वी हीरो अनलिमिटेड जरूरत के समय में ऑक्सीजन की तरह काम करता है।
यह भी पढ़ेंः शानदार फीचर्स से धमाल मचाने आई TATA की यह SUV, कीमत 20 लाख रुपये से कम

Vi Hero Unlimited प्लान के फायदे
- इस प्लान के तहत प्रीपेड यूजर्स बिना किसी रूकावट और बिना किसी अतिरिक्त खर्च के रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड हाई स्पीड नाइट डेटा का लाभ उठा सकते हैं।
- वीकेंड डेटा रोलओवर के साथ यूजर्स सप्ताह के दिनों में बच गए डेली डेटा को इकट्ठा कर वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त कीमत नहीं देनी होगी।
- डेटा डिलाइड के तहत यूजर हर माह अपने डेली कोटा के अलावा 2GB अतिरिक्त डेटा को अनलॉक कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त कीमत नहीं चुकानी होगी। यूजर अपने मोबाइल नंबर से 121249 डायल कर या वी ऐप (Vi app) के जरिए डेटा डिलाइट को अनलॉक कर सकते हैं।
वी हीरो अनलिमिटेड ( Vi Hero Unlimited ) पैक की कीमत डेली डेटा कोटा पैक के अलावा, 299 रुपये के रीचार्ज से शुरू होगी। वी ने हीरो अनलिमिटेड पोर्टफोलियो के तहत 359 रुपये, 409 रुपये और 475 रुपये के डेली डेटा कोटा वाले नए रीचार्ज पैक भी पेश किए हैं।
यह भी पढ़ेंः Keeway Sixties 300i, Vieste 300 मैक्सी-स्कूटर से उठा पर्दा, 10 हजार देकर करें बुकिंग