
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea (Vi)) ने एक नया डाटा वाउचर प्लान पेश किया है। इस नए प्लान की कीमत 181 रुपये है। बता दें यह 4G डाटा वाउचर प्लान है। इसका मतलब है कि यह एक ऐसा प्लान है जिसे मौजूदा बेस प्लान के ऊपर खरीदा जा सकता है, जो वॉयस कॉलिंग, डाटा और एसएमएस लाभ के साथ आता है। यदि आप वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए मोबाइल डाटा पर निर्भर हैं, तो फिर इस प्लान के साथ जा सकते हैं। आइए जानते हैं नए लॉन्च किए गए 181 रुपये के प्रीपेड प्लान में आपको क्या मिलता है।

वोडाफोन 181 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया का 181 रुपये वाला प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के दौराना रोजाना 1GB डाटा मिलता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक बार 1GB डाटा खपत होने के बाद यह दिन के अंत में रीसेट हो जाता है। यदि आप बहुत अधिक मोबाइल डाटा का उपयोग करते हैं, तो यह योजना आपके डाटा उपयोग को पूरा कर सकती है। चूंकि Vi ने अभी तक 5G लॉन्च नहीं किया है, इसलिए इस प्लान में यूजर्स को केवल 4G डाटा का एक्सपीरियंस मिलता है। इससे पहले वोडाफोन आइडिया ने डाटा, कॉलिंग और एसएमएस लाभ के साथ दो और किफायती 289 रुपये और 429 रुपये वाले प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे।
वोडाफोन आइडिया 289 रुपये प्रीपेड प्लान: Vi के नए 289 रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 4GB डाटा, 600 SMS और 48 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह योजना उन यूजर्स के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो वीआई को सेकंडरी सिम के रूप में उपयोग कर रहे हैं। अगर डाटा की ज्यादा जरूरत नहीं है, तो फिर यह प्लान आपके लिए उपयोग हो सकता है।
वोडाफोन आइडिया 429 रुपये प्रीपेड प्लान: यह प्लान 78 दिनों के लिए असीमित कॉलिंग, प्रति दिन 1000 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। यह लंबी योजना वाला प्लान है। यह आपके सेकंडरी सिम के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। Vi यूजर्स इन प्लान्स को Vi वेबसाइट या Vi ऐप पर जाकर ऑनलाइन रिचार्ज करा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः IPL 2023 के लिए बेस्ट हैं ये प्रीपेड प्लान्स, जानें Jio, Airtel और Vi के डाटा प्लान की डिटेल