Vodafone Idea के इन प्रीपेड प्लांस में मिलेगा 75GB एक्स्ट्रा डाटा, जानें कीमत और बेनिफिट्स

Vi के इन प्लांस में Vi Hero Unlimited बेनिफिट्स भी दिए जाते है। इसके साथ ही इन प्लान में 1.5GB प्रतिदिन इंटरनेट डाटा भी दिया जाता है।

35806

भारत की जानी-मानी निजी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi ) अपने यूजर्स के लिए खास (Vi recharge offers) पेशकश लेकर आई है। कंपनी अपने दो बेहतरीन रिचार्ज प्रीपेड प्लांस (Vi recharge) में 75 जीबी तक एक्स्ट्रा इंटरनेट डाटा प्रदान कर रही है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए अक्सर नए ऑफर्स और रिचार्ज प्लान की पेशकश करती रहती है। इसी बीच कंपनी ने 75 जीबी एक्स्ट्रा डाटा बेनिफिट की पेशकश की है। यहां तक कि इन दो प्लांस में Vi Hero Unlimited बेनिफिट्स भी दिए जाते है। इसके साथ ही इन प्लान में 1.5GB प्रतिदिन इंटरनेट डाटा भी दिया जाता है। बता दें कि प्लांस की कीमत थोड़ी ज्यादा है, क्योंकि यह प्लांस 6 महीने और 1 साल की वैलिडिटी के साथ आते हैं, लेकिन ऑफर्स के साथ ये काफी किफायती हैं। आइये, आपको इन Vi प्लांस की पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने जिन रिचार्ज प्लांस में 75 जीबी एक्स्ट्रा (Vi offer 75 GB Data) डाटा देने की पेशकश की है, उनमें 1,449 और 2,889 रुपये रुपए के प्लान शामिल हैं। जिसमें सभी पुराने बेनिफिट एक समान है, बस एक्स्ट्रा डाटा अलग से दिया जा रहा है। वहीं यह ऑफर सीमित समय के लिए रखा गया है।

Vodafone Idea
Vodafone Idea

Vi 1,449 रुपये प्रीपेड रिचार्ज प्लान

अगर vodafone-idea के इस प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 180 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिल जाती है। प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 1.5GB डाटा प्रतिदिन, 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। प्लान में Vi Hero Unlimited बेनिफिट्स भी मिलते हैं। अगर Vi Hero Unlimited बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें वीकेंड डाटा रोलओवर, डाटा डिलाइट ऑफर दिया जाता है। इस ऑफर के साथ यूजर्स बचा हुआ इंटरनेट डाटा शनिवार या रविवार को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी नाइट ऑफर भी प्रदान करती है, जिसके तहत रात्रि 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा प्रदान किया जाता है। इसके अलावा यूजर्स को महीने में 2GB का इमरजेंसी डाटा भी दिया जाता है। इन सभी बेनिफिट्स के साथ-साथ कंपनी इस प्लान में ताजा ऑफर के तहत 50GB का एडिशनल डाटा भी दे रही है।  

यह भी पढ़ेंः Jio के इस प्लान में मिलेंगे धमाकेदार फायदे, हर दिन 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड करें कॉल

Vi 2,889 रुपये प्रीपेड रिचार्ज प्लान

अगर vodafone-idea के इस प्लान की बात करें तो इस प्लान में भी सभी बेनिफिट ऊपर बताए गए प्लान की तरह ही हैं, लेकिन यह प्लान 180 के बजाय पूरे 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता है।  यानी कि इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है। इस प्लान में भी Vi Hero Unlimited बेनिफिट्स की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही सामान्य 100 SMS प्रतिदिन, 1.5GB डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। खास बात यह है कि इस बेहतरीन प्लान के साथ कंपनी ताजा ऑफर के तहत 75जीबी का एक्स्ट्रा इंटरनेट डाटा प्रदान कर रही है। बाकी सभी फीचर्स ऊपर बताए गए प्लान की तरह ही रहेंगे।

बताते चलें कि कंपनी ने एक्स्ट्रा डाटा की पेशकश Independence day offer 2022 को देखते हुए की है। देखा जाए तो लंबी वैलिडिटी और बेहतरीन इंटरनेट डाटा के साथ यह प्लांस काफी किफायती हैं। अगर आप कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान के बारे में सोच रहे हैं, तो इन दोनों प्लांस को चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Jio के इन Prepaid Plans में मिलती है एक महीने की वैलिडिटी, जानें क्या है इनका प्राइस 

Web Stories