वोडाफोन आइडिया ने 195 और 319 रुपये के प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, जानें डिटेल

195 रुपये के प्रीपेड प्लान की करें, तो अब इसमें पहले की तुलना में अधिक डेटा मिलता है। साथ ही, दोनों प्लान की वैधता को भी अपडेट किया गया है। आइए जानते हैं इन दोनों प्लान में मिलने वाले लाभ के बारे में…

Highlights

  1. Vodafone Idea 195 और 319 रुपये वाले को नए लाभ के साथ किया पेश
  2. 195 रुपये के प्रीपेड प्लान में 3GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा
  3. 319 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2GB डेटा

61543

वोडाफोन-आइ़डिया (Vodafone Idea) के यूजर हैं, तो आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनी ने अपने 195 रुपये और 319 रुपये के प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। इन इन दोनों प्रीपेड योजनाओं को मई 2022 के आस-पास पेश किया। अब इन प्लान को नए लाभ के साथ पेश किया गया है। बात 195 रुपये के प्रीपेड प्लान की करें, तो अब इसमें पहले की तुलना में अधिक डेटा मिलता है। साथ ही, दोनों प्लान की वैधता को भी अपडेट किया गया है। आइए जानते हैं इन दोनों प्लान में मिलने वाले लाभ के बारे में…

Vodafone Idea Rs 195 Prepaid Plan

वोडाफोन आइडिया के 195 रुपये के प्रीपेड प्लान में अब यूजर्स को 3GB डेटा, 300 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 1 महीने की है। Vi इस प्लान के साथ Vi Movies & TV को एक्सेस करने की सुविधा भी देता है। पहले यह प्लान 2GB डेटा, 300 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 31 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता था। यह भी पढ़ेंः BSNL ने लॉन्च किए 2GB डेटा वाले प्लान, Jio और Airtel में नहीं मिलेंगे ये फायदे

Vodafone Idea
Vodafone Idea

Vodafone Idea Rs 319 Prepaid Plan

वोडाफोन आइडिया के 319 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अब अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस / दिन, 2GB डेली डेटा और हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स की सुविधा मिलती है, जिसमें बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर, Vi मूवीज और टीवी क्लासिक और डेटा डिलाइट्स शामिल हैं। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी को 31 दिनों से बदलकर एक महीने कर दिया गया है।

आपको बता दें कि एक महीने और 31 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के बीच एक बड़ा अंतर यह है कि 31 दिनों की योजनाओं के लिए वैधता 31 दिनों के बाद ही समाप्त होती है, जबकि एक महीने के प्लान की वैधता उसी तारीख को समाप्त हो जाती है, जब आपने रिचार्ज किया था। इसलिए 319 रुपये के प्लान में यूजर्स के लिए डेटा या एसएमएस बेनिफिट्स में ज्यादा अंतर नहीं है।

वोडाफोन आइडिया का नया 296 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Vodafone Idea 296 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान लेकर आया है, जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की है। यह प्लान 25GB बल्क डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS / दिन के साथ आता है। इस प्लान से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें। यह भी पढ़ेंः 84 दिनों की वैधता वाले ये हैं Airtel के बेस्ट प्रीपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा से साथ मिलेंगे ओटीटी लाभ

Web Stories