वोडाफोन आइडिया ने 129, 298 रुपये वाले प्लान को किया रिवाइज, अब मिलेंगे ये फायदे…

वोडाफोन आइडिया के ये सभी पैक केवल 4जी सेवाएं प्रदान करते हैं, जबकि जिओ और एयरटेल देश में 5जी सेवाएं प्रदान करते हैं। हालांकि दोनों प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स के 299 रुपये वाले मेंअधिक लाभ मिलते हैं...

Highlights

  1. वोडाफोन आइडिया के 129 रुपये के प्लान में 18 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग
  2. 298 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर को 28 दिनों के लिए मिलता है 50GB डाटा
  3. कंपनी ने हाल ही में 181 रुपये वाला डाटा प्लान भी लॉन्च किया था
65128

वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) ने अपने दो 129 रुपये और 298 रुपये वाले प्लान को रिवाइज किया है। ये टेलीकॉम कंपनी के 4जी प्लान हैं, क्योंकि अभी भी कंपनी की 5जी सेवाएं शुरू नहीं हुई हैं। दूसरी तरफ Jio और Airtel ने देश में 5G सेवाओं का तेजी से विस्तार करना शुरू कर दिया है। ऐसे में अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए टेल्को अपने प्लान में बदलाव कर रही है। इसके अलावा, टेल्को ने हाल ही में 181 रुपये का डाटा पैक भी लॉन्च किया है।

Vodafone-Idea 129 रुपये और 298 रुपये वाले प्लान की डिटेल

129 रुपये वाला प्रीपेड प्लानः टेलीकॉम ऑपरेटर के 129 रुपये के प्लान में यूजर्स को अब अनलिमिटेड कॉलिंग और 18 दिनों के लिए 200MB डाटा मिलता है। हालांकि इस प्लान में यूजर्स को मैसेज का लाभ नहीं मिलता है। इसमें लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपये, एसटीडी एसएमएस के लिए 1.5 रुपये और आईएसडी मैसेज के लिए 5 रुपये का भुगतान करना होगा।
298 रुपये वाला प्रीपेड प्लानः वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 50GB डाटा, प्रीमियम मूवीज, ओरिजिनल, न्यूज और लाइव टीवी के लिए Vi मूवीज और टीवी क्लासिक एक्सेस की सुविधा मिलती है।
यह भी पढ़ेंः Jio, Vi और Airtel के ये हैं बेस्ट 2GB प्रीपेड प्लान्स, जानें किस प्लान में मिलेंगे ज्यादा लाभ

Vi 181, 289, 429 रुपये वाले नए प्लान

वोडाफोन-आइडिया ने हाल ही में 181 रुपये वाला डाटा प्लान पेश किया है। इसमें टेलीकॉम कंपनी 30 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB डाटा प्रदान करता है, जिसका मतलब है कि यूजर्स को 30GB डाटा मिलेगा। 1GB डाटा समाप्त हो जाने के बाद यह 24 घंटों के बाद फिर से रीसेट हो जाएगा। टेलीकॉम ऑपरेटर ने 181 रुपये के प्लान के अलावा 289 रुपये और 429 रुपये के दो प्लान लॉन्च किए हैं, जो 78 दिनों के लिए उपलब्ध हैं।

  • वोडाफोन- आइडिया के 289 रुपये के प्लान में 4GB डाटा, 600 मैसेज और 48 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। यह पैक उन यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प है, जो वोडाफोन-आइडिया को सेकेंडरी सिम के रूप में उपयोग कर रहे हैं।
  • वोडाफोन आइडिया का 429 रुपये वाला एक नया प्लान भी है, जिसमें यूजर्स को एक दिन में 1000 मैसेज की सुविधा मिलती है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 78 दिनों की वैलिडिटी के साथ आती है। यह पैक समान अवधि के लिए 6GB डाटा भी प्रदान करता है। यह लॉन्ग-टर्म प्लान उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प लगता है ,जो अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स की तलाश में हैं। दोनों पैक कंपनी की वेबसाइट और Vi ऐप पर उपलब्ध हैं।

Airtel और Jio के प्लान में मिलेंगे ज्यादा लाभ

यहां यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि ये सभी पैक केवल 4जी सेवाएं प्रदान करते हैं, जबकि जिओ और एयरटेल देश में 5जी सेवाएं प्रदान करते हैं। हालांकि दोनों प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स 299 रुपये के प्लान के साथ अधिक लाभ प्रदान करते हैं, जो कि Vi के प्लान से 1 रुपये महंगा है। Airtel के 299 रुपये वाले पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। 28 दिनों के लिए प्रति दिन 1.5GB डाटा और 100 मैसेज मिलते हैं, जबकि 299 रुपये का Jio पैक प्रति दिन 2GB डाटा, प्रति दिन 100 मैसेज, JioCloud, JioTV, JioCloud और JioSecurity का फ्री एक्सेस भी प्रदान करता है।
यह भी पढ़ेंः Airtel के इन रिचार्ज प्लान के साथ देखें फ्री में Disney+ Hotstar, जान लें प्लान की पूरी डिटेल

Web Stories