Voltas ने लॉन्च किए नए Inverter AC, जानें फीचर्स और ऑफर्स

Voltas द्वारा पेश किए गए इनवर्टर एसी में यूजर्स को कन्वर्टिबल कूलिंग, मल्टी एडजेस्टेबल मोड, HEPA फिल्टर, सुपर यूवीसी जैसे फीचर्स कई की पेशकश की जा रही है।

Highlights

  • कन्वर्टिबल कूलिंग, मल्टी एडजेस्टेबल मोड और HEPA फिल्टर से लैस है Voltas Inverter AC
  • एसी को सुपर यूवीसी टेक्नोलॉजी के साथ किया गया पेश 
  • कंपनी दे रही लाइफटाइम इनवर्टर कंप्रेसर वारंटी और 5 साल एक्सटेंडेड वारंटी 

64315

बढ़ती गर्मी को देखते हुए AC बनाने वाली नामी कंपनी Voltas ने नए इनवर्टर एसी (Inverter AC) को लॉन्च किया है। वोल्टास द्वारा पेश किए गए इनवर्टर एसी में यूजर्स को कन्वर्टिबल कूलिंग, मल्टी एडजेस्टेबल मोड, HEPA फिल्टर, सुपर यूवीसी जैसे फीचर्स कई की पेशकश की जा रही है। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को एसी लेने पर ईएमआई और अन्य ऑफर्स भी प्रदान कर रही है। आइए, आगे आपको वोल्टास इनवर्टर एसी के फीचर्स, कीमत और ऑफर्स के बारे में डिटेल बताते हैं।

Voltas Inverter AC के स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वोल्टास एसी में HEPA फिल्टर और पीएम 1.0 सेंसर सहित AQI इंडिकेटर की पेशकश की गई है। जिसकी मदद से एसी एकदम साफ हवा प्रदान करता है। एसी में सुपर यूवीसी टेक्नोलॉजी मिलती है। एसी में Tio2 कोटेड एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम लगाया गया है। मल्टी एडजेस्टेबल मोड भी ऐसी को काफी अलग बनाता है।

एसी में है फिल्टर क्लीन इंडिकेटर

Voltas Inverter AC में सुपर साइलेंट ऑपरेशन मिलता है। जिसकी मदद से एसी चलते वक्त ज्यादा आवाज नहीं आती है। बेहतर साफ-सफाई के लिए भी नई तकनीक का प्रयोग किया गया है। AC में फिल्टर क्लीन इंडिकेटर भी मौजूद है इसके अलावा anti-corrosive कोटिंग के साथ आता है। जिससे कूलिंग और एसी की लाइफ लंबी होती है। 
यह भी पढ़ेंः 1500 रुपये से कम की EMI पर घर लाएं ये Window AC, जानें फीचर और कीमत

कंपनी ऑफर 

वोल्टास 2023 Inverter AC प्रोडक्ट को कुल मिलाकर 64 SKUs में लॉन्च किया गया जिसमें 50 SKUs इनवर्टर एसी के हैं, 42 स्प्लिट इनवर्टर एसी के और 8 विंडो इनवर्टर एसी के है। यूजर्स को इन सभी एसी के लिए फाइनेंस और ईएमआई ऑप्शन मिलेंगे। इसके साथ 15 प्रतिशत कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। कंपनी लाइफटाइम इनवर्टर कंप्रेसर वारंटी और 5 साल एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है। आप AC को देश के सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे। 
यह भी पढ़ेंः महंगा AC खरीदने का झंझट खत्म! अब 2000 रुपये से कम के मंथली रेंट पर घर ले आएं एसी

Web Stories