Jio Cinema App पर दिखाया जाएगा HBO का कंटेंट, जानें इस डील की डिटेल

Viacom18 और Warner Bros में हुए एग्रीमेंट के बाद जिओ सिनेमा यूजर्स को जबरदस्त कंटेंट की पेशकश की जाएगी।

Highlights

  • Viacom18 और Warner Bros कंपनी के बीच डील
  • JioCinema पर दिखाया जाएगा HBO का कंटेंट
  • 31 मार्च 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार से खत्म हुई थी डील

66547

Reliance Industries के ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा (JioCinema) पर अब HBO प्लेटफार्म का कंटेंट भी देखने को मिलेगा। दरअसल कंपनी के स्वामित्व वाली Viacom18 और Warner Bros कंपनी के बीच डील पक्की हो गई है। जिसकी वजह से अब जिओ सिनेमा के यूजर्स एचबीओ पर आने वाले बेहतरीन कंटेंट को देख पाएंगे। बता दें कि इससे पहले HBO का कंटेंट डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित किया जाता था जिसे 31 मार्च 2023 को हटा लिया गया था। आइए, आगे गया आपको बताते हैं कि जिओ सिनेमा और एचबीओ की साझेदारी में आपको क्या कुछ देखने को मिलेगा।

JioCinema पर मिलेगा HBO का भरपूर कंटेंट

Viacom18 और Warner Bros में हुए एग्रीमेंट के बाद जिओ सिनेमा यूजर्स को जबरदस्त कंटेंट की पेशकश की जाएगी। जिसमें हाउस ऑफ द ड्रैगन, द लास्ट ऑफ अस, सक्सेशन और द व्हाइट लोटस जैसी प्रसिद्ध एचबीओ सीरीज शामिल है। इसके साथ ही साथ ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री, यूफोरिया, विनिंग टाइम: द राइज के रिटर्निंग सीजन भी शामिल हैं। यही नहीं आपको द आइडल, व्हाइट हाउस प्लंबर, द सिम्पैथाइजर और द रिजीम सहित एचबीओ ओरिजिनल कंटेंट भी देखने को मिलेगा।  इसके अलावा गेम ऑफ थ्रोन्स, सेक्स एंड द सिटी, बिग लिटिल लाइज, चेरनोबिल और वीप जैसी तगड़ी सीरीज भी यूजर्स को काफी पसंद आएगी। यह भी पढ़ेंःJio Air Fiber लॉन्च डेट, फीचर्स और अन्य डिटेल, देखें कैसी होगी ये नई सेवा

फ्री में मजा उठा रहे जिओ यूजर्स

फिलहाल जिओ सिनेमा देश में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला प्लेटफार्म बन चुका है इस प्लेटफार्म पर आईपीएल का प्रसारण फ्री में किया जा रहा है। साथ ही प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य कंटेंट भी फ्री में दिखाया जा रहा है। वहीं, अब नई डील के बाद यूजर्स को एचबीओ का कंटेंट भी फ्री में देखने को मिल सकता है। हालांकि जिओ सिनेमा को लेकर खबर यह भी है कि आईपीएल खत्म होने के बाद कंपनी यूजर से चार्ज वसूल सकती है। इसे लेकर पैड सब्सक्रिप्शन प्लान का एक लीक भी सामने आया था।

बड़े OTT प्लेटफार्म को लगा झटका

आखिर में आपको बताते चलें कि Viacom18 और Warner Bros डील होने के बाद जिओ सिनेमा सबसे लोकप्रिय होने की उम्मीद है। जिसके चलते डिज्नी प्लस स्टार, Netflix और Amazon Prime Video को बड़ा झटका लग सकता है। हालांकि अब आगे देखना होगा कि कंपनी भरपूर कंटेंट के साथ यूजर्स से आईपीएल के बाद कितना सब्सक्रिप्शन चार्ज लेती है।यह भी पढ़ेंःVodafone Idea ने पेश किया 549 रुपये वाला नया प्लान, मिलेगी 180 दिनों की लंबी वैलिडिटी

Web Stories