
काफी चर्चाओ के बाद आखिर Xiaomi ने भारत में Xiaomi 11i सीरीज को लांच कर दिया है। इस लांच में कंपनी ने दो मॉडल Xiaomi 11i और 11i HyperCharge को उतारा है। यह भारत का पहला फोन है जिसमें आपको 120 वॉट की अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा। वहीं मेन मॉडल में आपको 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगी। ये दोनों मॉडल 12 जनवरी से आॅनलाइन स्टोर के अलावा आॅफलाइन स्टोर में सेल के लिए उपलब्ध हांगे। वहीं शाओमी के नए फोन अपने प्रोसेसर के लिए भी सुर्खियो हैं। कंपनी ने इसे मीडियाटेक के नए डामेंसिटी 920 चिपसेट पर पेश किया है।
भारत में Xiaomi 11i and 11i HyperCharge की कीमत
ब्रांड ने भारत में Xiaomi 11i के दो वैरिएंट लांच करे। 6GB रैम के साथ 128GB की मैमोरी और जिसकी कीमत 24,999 रुपये है। वहीं 8GB रैम के साथ 128GB वेरिएंट जिसकी कीमत 26,999 रुपये है। परंतु खास बात यह कही जा सकती है कि इन फोंस को फ्लिपकार्ट, मी वेबसाइट और मी होम स्टोर से 12 जनवरी दोपहर 12 बजे से होने वाली ऑनलाइन सेल में के दौरान 21,499 रुपये और 23,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह लिमिटेड पीरियड आॅफर है।
इसी तरह Xiaomi 11i HyperCharge के भी दो वैरिएंट लांच हुए। इसके 6GB रैम और 128GB मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं 8GB रैम और 128GB मैमोरी वाला फोन 28,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं 12 जनवरी को होने वाले सेल में इसे 22,999 रुपये और 24,99 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ऑनलाइन और रिटेल स्टोर में 120W HyperCharge एडाप्टर 3,999 रुपए में उपलब्ध है। यह भी पढ़ेंः OnePlus 9RT और OnePlus Buds Z2 भारत में 14 जनवरी को होंगे लॉन्च, जानें डिटेल्स
सेल में कंपनी 1500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट और sbi कार्ड से खरीदने पर 2500 का कैशबैक दे रही है। इतना ही नहीं कंपनी अपने Redmi Note सीरीज के एक्सिक्स्टिंग कस्टमर्स को 4000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।
Xiaomi 11i and 11i HyperCharge स्पेसिफिकेशन
दोनों में लगभग समान स्पेसिफिकेशन हैं। दोनों में ही कंपनी 6.67-inch AMOLED panel डिस्प्ले दे रही है। साथ ही इसके साथ कंपनी डिसप्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,400 X 1,080 पिक्सेल रेजल्युशन, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 1200nits पीक ब्राइटनेस, SGS आई केयर और 2.96mm का पंच होल कटआउट भी दे रही है। दोनों ही फ़ोन Android 11 आधारित मीयूआई 12.5 कस्टम स्कीन के साथ आता है।
बेस्ट परफॉरमेंस के लिए दोनों में ARM Mali-G68 MC4 GPU के साथ MediaTek Dimensity 920 चिपसेट दिया गया है। ये स्टोरेज microSD card की मदद और ज्यादा एक्सटेंड की जा सकती है। इसमें 3GB वर्चुअल रैम एक्सपेंशन के आप्शन की सुविधा भी दी गई है जिससे यूजर इस्तेमाल न हुए फिजिकल स्टोरेज को स्टोरेज मेमोरी की तरह इस्तेमाल कर सकता है।
कैमरे की बात करे तो दोनों में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108MP का सैमसंग एचएम2 प्राइमरी लेंस के साथ, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में 16MP स्नैपर दिया गया है। ये दोनों फ़ोन 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और 960fps पर स्लो-मोशन वीडियो बनाने में सक्षम हैं।
सिक्यूरिटी के लिए साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वही इसके साथ dual symmetrical लीनियर स्पीकर्स, 3.5mm का ऑडियो जैक, Dolby Atmos, Hi-Res ऑडियो, Hi-res वायरलेस सर्टिफिकेशन, IR blaster, VC cooling and X-axis linear vibration जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
इन हैंडसेट्स को IP53 रेटिंग दी गयी है जो इसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाता है। डायमेंशन की बात करे तो इसका साइज़ 163.65X76.19X8.34 mm है वही Xiaomi 11i का वेट 207 grams और Xiaomi 11i HyperCharge का वेट 204 grams है।
कनेक्टिविटी के लिए दोनों में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, आईआर ब्लास्टर, जीपीएसऔर USB Type-C पोर्ट है। यह भी पढ़ेंः ट्रिपल रियर कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S21 FE 5G, जानें इसकी खूबियां