Xiaomi 12, 12 Pro और 12X की ग्लोबल मार्केट में होगी एंट्री, जानें क्या है कीमत और खूबियां

23205

काफी समय से Xiaomi 12 सीरीज की खबरें आ रही थीं। वहीं अब यह फोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक देने लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि Xiaomi 12 सीरीज यूरोप, दक्षिण पूर्व एशिया, अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिका में उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा यह अन्य देशों में भी कंपनी हसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है जिसमें भारत का नाम भी शामिल है। गौरतलब है कि शाओमी पहले आई एंड स्मार्टफोन सीरीज में मी ब्रांड के तहत अपने फोन लॉन्च करता था। पंरतु अब कंपनी ने मी सीरीज को बंद कर सीधा शाओमी सीरीज के तहत फोन के लॉन्च करना शुरू कर दिया है।

क्या होंगे Xiaomi 12 सीरीज के प्राइस

Xiaomi 12 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फोन को $1,000/€1,000 की कीमत से शुरू किया जायेगा जबकि 12GB RAM वाले फोन को भी 256GB स्टोरेज के साथ इसी कीमत में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः Segway का E110A इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, जानें क्या है इसकी रेंज और स्पीड

Xiaomi 12

अगर Xiaomi 12 के 8GB रैम 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की बात करें तो यह $750/€800 की कीमत में मिलेगा। इसमें 8GB रैम 256GB स्टोरेज और 12 GB रैम 256GB स्टोरेज के विकल्प भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ेंः सिंगल चार्ज में 200km चलेगी ये सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, भारत में हो गई है लॉन्च

Xiaomi 12X

Xiaomi 12X में स्नैपड्रैगन 870 का प्रोसेसर दिया गया है, जिसे स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 की जगह लगाया गया है। इसके चलते इसकी कीमत में $100 की कमी देखने को मिलेगी। Xiaomi 12X 8 रैम 128GB स्टोरेज के साथ $650 / € 700 से शुरू होगा। जिसमें एक अपग्रेड विकल्प दिया जाएगा, जिसके कारण फोन के स्टोरेज को 256GB किया जाना संभव होगा।

जानकारी के मुताबिक सभी तीन मॉडलों के लिए ग्रे, पर्पल और ब्लू कलर ऑप्शन मिल जायेंगे। बताया जा रहा है कि हरे रंग का लेदरेट ऑप्शन फिलहाल नहीं मिलेगा। खास बात यह होगी कि Xiaomi 12 के तीन मॉडलों में से किसी को भी खरीदने पर YouTube प्रीमियम का तीन महीने मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। जिसकी मदद से ग्राहक बिना विज्ञापन के वीडियो देख पाते हैं, साथ ही कुछ कंटेंट ऑफ़लाइन देखने के लिए डाउनलोड करना भी संभव हो जाता है। यही नहीं इसके साथ ग्राहकों को YouTube Music Premium की भी सुविधा मिलेगी।

Xiaomi 12 Pro के स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi 12 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC और 4,600 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। फोन 120W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगा। फोन का कैमरा ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आएगा। जिसमें 50MP 1/1.28-इंच Sony IMX707 का प्राइमरी सेंसर का होगा। इसके अलावा 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी होगा। फोन में सेल्फी लवर्स के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा।

यह फोन 6.73-इंच 2K+ E5 AMOLED डिस्प्ले के के साथ आएगा। यह LTPO तकनीक के साथ आता है जो डिस्प्ले को 1Hz से 120Hz के बीच रिफ्रेश प्रदान कर सकता है। डिस्प्ले HDR10+ और डॉल्बी विजन सर्टिफिकेशन के साथ आएगा।

Xiaomi 12 के स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi 12 में 6.28-इंच का फुल HD + AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में 12-बिट डिस्प्ले होगा जो गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ आता है। साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। जिसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी होगी। यह 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।

Xiaomi 12 का कैमरा OIS के साथ 50MP Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा सेंसर, 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 5MP का टेली-मैक्रो कैमरा होगा। सेल्फी के लिए इसमें भी 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

वहीं Xiaomi 12X में 120Hz के रिफ्रेसफ रेट के साथ फुल HD + रिज़ॉल्यूशन का 6.28-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 870 5G SoC के साथ आएगा। बैटरी 4500mAh की होगी, जो 67W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
Xiaomi 12X का कैमरा भी OIS के साथ होगा, जिसमें 50MP Sony IMX766 सेंसर, 13MP अल्ट्रावाइड लेंस और 5MP का टेली-मैक्रो लेंस दिया जाएगा। सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरे होगा।

Web Stories