12GB रैम वाला Xiaomi 13 Pro इतने में मिलेगा, जानें सेल डेट और ऑफर्स

जहां लॉन्चिंग के वक्त Xiaomi 13 Pro की कीमत का खुलासा नहीं हुआ था। अब कंपनी ने फोन के प्राइस, सेल डेट और ऑफर्स का खुलासा कर दिया है।

Highlights

  • Xiaomi ने किया फोन के प्राइस, सेल डेट और ऑफर्स का खुलासा
  • पूरे 10,000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही कंपनी
  • फोन के लिए यूजर्स को Ceramic White और Ceramic Black जैसे दो कलर ऑप्शन मिलेंगे

60774

मोबाइल Xiaomi ने 26 फरवरी के दिन अपने फ्लैगशिप डिवाइस Xiaomi 13 Pro को ग्लोबल सहित इंडियन मार्केट में उतार दिया था। फोन की लॉन्चिंग मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 (MWC 2023) के मंच पर की गई थी। जहां लॉन्चिंग के वक्त कीमत का खुलासा नहीं हुआ था। अब कंपनी ने फोन के प्राइस, सेल डेट और ऑफर्स का खुलासा कर दिया है। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन दमदार Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 6.73 इंच बड़े डिस्प्ले और शानदार Leica कैमरा के साथ पेश किया गया है। आइए, आगे आपको Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Xiaomi 13 Pro Price

नए Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने मात्र एक स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में पेश किया है। जिसमें 12GB रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है। फोन की सेल 10 मार्च 2023 से Amazon पर शुरू हो जाएगी।फोन के लिए यूजर्स को Ceramic White और Ceramic Black जैसे दो कलर ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो कंपनी आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर पूरे 10,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यानी कि आपको यह स्मार्टफोन 69,999 रुपये में मिल जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन की अर्ली सेल 6 मार्च से शुरू होगी। 

यह भी पढ़ेंःMWC 2023 में दिखा Motorola के खास Rizr Rollable Concept Phone का जलवा, डिस्प्ले है काफी खास

Xiaomi 13 Pro
Xiaomi 13 Pro

Xiaomi 13 Pro Specifications

Display6.73 इंच WQHD+ E6 AMOLED डिस्प्ले
Processorक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट
Memory12 जीबी रैम + 256 GB स्टोरेज
CameraLEICA 50MP रियर कैमरा + 32MP फ्रंट कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 13, MIUI 14
Battery4820mAh बैटरी, 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग

Xiaomi 13 Pro फोन में 6.73 इंच का WQHD+ E6 एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। जिसमें 3200 x 1400 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 522 पीपीआई का सपोर्ट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और Adreno GPU लगाया गया है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस 12GB LPDDR5X रैम और 256 जीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज से लैस है। वहीं, स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित नई MIUI 14 पर रन करता है।

Xiaomi 13 Pro बैटरी, कैमरा और अन्य डिटेल्स

डिवाइस में 4820 एमएएच बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। खास बात यह है कि फोन 50W वायरलेस चार्जर और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ पेश हुआ है। कैमरा के मामले में Xiaomi 13 Pro में Leica ब्रांड का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX989 प्राइमरी कैमरा लेंस, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी OIS के साथ दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए 32MP लेंस मिलता है।

इसके अलावा फोन में डुअल स्पीकर सेटअप, डॉल्बी एटमॉस, वाईफाई 7, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.3 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और वाटर और डस्ट सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।

  यह भी पढ़ेंःNokia C32 और Nokia C22 फोन हुए लॉन्च, कीमत है सिर्फ इतनी

Web Stories