
मोबाइल निर्माता Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस Xiaomi 13 Ultra को ग्लोबल तौर पर लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि फिलहाल फोन की लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन पिछले कई दिनों से फोन की चर्चा टेक मंच पर जोर-शोर से की जा रही है। वहीं, ताजा लीक में फोन के कुछ रेंडर्स और एक इमेज ऑनलाइन देखी गई है। जिसकी मदद से फोन का डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। आइए, आगे आपको Xiaomi 13 Ultra के बारे में पूरी डिटेल देते हैं।
Xiaomi 13 Ultra के रेंडर्स और इमेज
Xiaomi 13 Ultra डिवाइस के रेंडर्स Smartprix वेबसाइट द्वारा पेश किए गए हैं। रेंडर्स में साफ देखा जा सकता है कि फोन में पंच होल कटआउट डिजाइन दिया जाएगा। जिसमें में सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम और शानदार देखने को मिला रहा है। फोन के राइट साइड पर देखा जाए तो वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। वहीं, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, प्राइमरी माइक्रोफोन, सिम ट्रे और स्पीकर ग्रिल नीचे की तरफ देखी जा सकती है।यह भी पढ़ेंःXiaomi 13 Ultra का लॉन्च कंफर्म, 18 अप्रैल को हो सकती है एंट्री
Xiaomi 13 Ultra के रेंडर्स में ऊपर की तरफ एक स्पीकर ग्रिल और सेकेंडरी माइक्रोफोन भी दिया गया गया है जो नॉइस कैंसिलेशन के लिए मौजूद होगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस वाइट सेरेमिक और ब्लैक लेदर फिनिश के साथ सामने आया है। इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से की बात करें तो डिवाइस में क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। यह कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है। इसके अलावा डिवाइस रियर पैनल पर Xiaomi लोगो भी नजर आ रहा है।
Xiaomi 13 Ultra की तस्वीर
Xiaomi 13 Ultra की लाइव इमेज में फोन को ब्लैक लेदर फिनिश में देखा जा सकता है। फोन के रियर में बड़ा सर्कुलर मॉड्यूल नजर आ रहा है। जिसमें क्वाड कैमरा और एक एलईडी फ्लैश होगा।

Xiaomi 13 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi 13 Ultra में 6.7-इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन में दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट उपयोग होगा। स्टोरेज के मामले में 16GB रैम + 512GB स्टोरेज दिया जाएगा। फोन Android 13 आधारित MIUI 14 पर रन करेगा।
बैटरी और कैमरा
Xiaomi 13 Ultra फोन में 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,900mAh की बैटरी दी जा सकती है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जिसमें 50MP 1-इंच का Sony IMX989 प्राइमरी लेंस और तीन अन्य 50MP लेंस मिलने की उम्मीद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस 32MP फ्रंट कैमरा से लैस होगा। यह भी पढ़ेंःVivo T2 5G और Vivo T2x 5G हुए लॉन्च, धांसू टर्बो फीचर्स के साथ कीमत 11999 से शुरू