Xiaomi 13 Ultra फोन ग्लोबली हुआ लॉन्च, 16GB रैम और 1 इंच Leica कैमरा से लैस

Xiaomi 13 Ultra फोन में लाजवाब डिजाइन, बैक पैनल पर बड़ा कैमरा मॉड्यूल नजर आ रहा है। जिसमें Leica से लैस 1 इंच कैमरा सेटअप मौजूद है।

Highlights

  • ग्लोबली पेश हुआ Xiaomi 13 Ultra फोन
  • लाजवाब डिजाइन, बैक पैनल पर बड़े कैमरा मॉड्यूल से है लैस
  • फोन में Leica 1 इंच कैमरा सेटअप मौजूद

 

65663

Xiaomi ने अपनी Xiaomi 13 सीरीज का विस्तार करते हुआ एक नया फ्लैगशिप डिवाइस बाजार में उतार दिया है। फोन को Xiaomi 13 Ultra नाम से ग्लोबल एंट्री मिली है। बता दें कि नया Xiaomi फोन साल 2023 का दमदार स्मार्टफोन लग रहा है। फोन में लाजवाब डिजाइन, बैक पैनल पर बड़ा कैमरा मॉड्यूल नजर आ रहा है। जिसमें Leica से लैस 1 इंच कैमरा सेटअप मौजूद है। यही नहीं डिवाइस में 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज भी मिल जाता है। आइए, आगे डिटेल में जानते हैं Xiaomi 13 Ultra के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस …

Xiaomi 13 Ultra की कीमत

कंपनी ने स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन बाजार में उतारा उतारा है। जिसमें 12GB रैम +256GB स्टोरेज की कीमत CNY 5999 यानी करीब 71,500 रुपये है। फोन का मिड वैरियंट 16GB रैम + 512GB स्टोरेज CNY 6499 यानी करीब 77,500 रुपये का है। वहीं, टॉप मॉडल 16GB रैम + 1TB के साथ CNY 7299 यानी करीब 87,00 रुपये का है। फोन के लिए यूजर्स को ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन जैसे तीन कलर ऑप्शन फॉक्स लेदर फिनिश में मिलेंगे।।यह भी पढ़ेंःसिर्फ 13490 रुपये में Samsung Galaxy M14 5G लॉन्च, जानें दमदार फीचर्स  

Xiaomi 13 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

Display6.7 इंच 2K LTPO OLED डिस्प्ले
Processorक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट
Memory16GB रैम +1TB स्टोरेज
Camera50MP रियर कैमरा + 32MP फ्रंट कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 13

Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन में 6.7 इंच का 2K LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2600निट्स ब्राइटनेस, 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग, 522पीपीआई और एचडीआर 10+ सपोर्ट भी मिलता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन भी मौजूद है। Xiaomi का दावा है कि इस फोन में कलर एक्यूरेसी और कलर शिफ्ट पहले से कई ज्यादा बेहतर है। यही नहीं डिवाइस के डिस्प्ले को Apple के फोंस की टक्कर का बताया गया है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

Xiaomi 13 Ultra में लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट लगाया गया है। जो फोन को अच्छा गेमिंग फोन बनाने के साथ-साथ फोन पर वीडियो और फोटो एडिटिंग को आसान बनता है। स्टोरेज के मामले में फोन में 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। OS की बात करें तो डिवाइस एंड्राइड 13 आधारित MIUI 14 पर रन करता है।

कैमरा और बैटरी

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Xiaomi 13 Ultra फोन Leica से लैस क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का 1 इंच Sony IMX989 प्राइमरी कैमरा, 50MP का Sony IMX858 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और दो 50MP टेलीफोटो कैमरा लेंस दिए हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का लेंस मौजूद है। बैटरी के मामले में Xiaomi 13 Ultra फ्लैगशिप डिवाइस में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है की फोन करीब 35 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है। यही नहीं डिवाइस में यूजर्स को 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।

अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो Xiaomi 13 Ultra में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंटसेंसर, मिल जाता है। फोन को IP68 रेटिंग भी मिली हुई है। जिसकी मदद से डिवाइस का बचाव पानी और धूल से होता है। इसके अलावा फोन 4G, 5G, wifi, ब्लूटूथ जैसे कई कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है।यह भी पढ़ेंःVivo X90 Series 26 अप्रैल को होगी भारत में लॉन्च, मिलेगा धाकड़ कैमरा और फीचर्स

Web Stories