
Xiaomi ने भारत में अपना नया स्मार्ट टीवी Mi TV 4A 40 Horizon Edition लॉन्च कर दिया है। Xiaomi का नया स्मार्ट टीवी अपने मौजूदा Mi TV 4A 40 का अपग्रेड वर्जन है, जिसे 2019 में लॉन्च किया गया था। Mi TV 4A 40 Horizon Edition की खास बात यह है कि टीवी इमर्सिव व्यूइंग का अनुभव देने के लिए बेजल-लेस डिजाइन (bezel-less design) के साथ आता है। यानी आपको किनारों पर बेजल नहीं दिखाई देंगे। इसमें 93.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है।
हालांकि नए डिजाइन के अलावा, स्मार्ट टीवी लगभग Mi TV 4A 40 जैसा ही है। यह कंपनी के पैचवॉल इंटरफेस (PatchWall interface) के साथ पहले से लोडेड आता है, जो कि यूनिवर्सल सर्च, किड्स मोड और सेलिब्रिटी वॉचलिस्ट सहित अन्य फीचर्स से लैस है।
Mi TV 4A 40 होराइजन एडिशन की कीमत
भारत में Mi TV 4A 40 Horizon Edition की 23,999 रुपये है। इस टीवी को आप Flipkart, Mi.com, Mi Studio और Mi रिटेल पार्टनर स्टोर्स के जरिए खरीद पाएंगे। इस टीवी की बिक्री 2 जून बुधवार दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उपलब्धता लॉकडाउन के कारण संबंधित राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अधीन होगी।
Mi TV 4A 40 होराइजन एडिशन पर लॉन्च ऑफर्स के तहत एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 1,000 रुपये की तत्काल छूट मिलेगी। फ्लिपकार्ट एक्सचेंज डिस्काउंट के तहत पुराने स्मार्ट टीवी के बदले नया Mi TV खरीदने वाले ग्राहकों को 11,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं।
Mi TV 4A 40 Horizon Edition के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्ट टीवी (smart TV) में 40 इंच का FHD (1,920×1,080 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 178 डिग्री व्यूइंग एंगल है। साथ ही, Xiaomi के विविड पिक्चर इंजन (VPE) तकनीक के साथ आती है। एमआई टीवी 4ए 40 होराइजन एडिशन (Mi TV 4A 40 Horizon Edition) एंड्रॉयड टीवी 9.0 पर पैचवॉल पर चलता है। इसमें 10W के दो स्पीकर्स दिए गए हैं, जो 20W स्टीरियो साउंड आउटपुट प्रदान करता है। स्पीकर में DTS-HD सपोर्ट भी शामिल है।
Mi TV 4A 40 टीवी में क्वाड-कोर Amlogic Cortex-A53 CPU,माली-450 GPU, 1GB DDR रैम और 8GB eMMC स्टोरेज से लैस है। टीवी में एक 3.5mm हेडफोन जैक भी है। Mi TV 4A 40 Horizon Edition के साथ आने वाले रिमोट कंट्रोल में वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए डेडिकेटेड बटन्स दिए गए हैं।
स्मार्ट टीवी में एक प्रीलोडेड Mi Quick Wake भी शामिल है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह टीवी को पांच सेकंड से भी कम समय में चालू कर देता है। इसके अलावा, इसमें Mi Home app भी है, जो आपको अपने Mi smart home devices को कंट्रोल करने की सुविधा देता है।