
Xiaomi ने कल अपना धांसू फोन Xiaomi 13 Ultra पेश किया है। जिसके साथ Xiaomi Pad 6 सीरीज भी पेश की गई है। इस सीरीज में Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 6 Pro टैबलेट लॉन्च हुए हैं। खास बात यह है कि दोनों डिवाइस को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज के साथ लाया गया है। यही नहीं डिवाइस में डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 144Hz LCD डिस्प्ले, क्वाड-स्पीकर सेटअप और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सपोर्ट जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। आइए, आगे Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 6 Pro की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 6 Pro की कीमत
Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 6 Pro चीन में लॉन्च किए गए हैं। कंपनी ने Xiaomi Pad 6 को चार स्टोरेज ऑप्शन और Xiaomi Pad 6 Pro को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। आप नीचे टेबल में सभी वैरियंट की कीमत देख सकते हैं। यूजर्स को टैब के लिए माउंटेन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड जैसे तीन कलर मिल जाएंगे।।यह भी पढ़ेंःiQOO के तीन फ्लैगशिप फोन पर मिल रहा 25000 रुपये तक का डिस्काउंट, जानें ऑफर डिटेल
Xiaomi Pad 6 | कीमत |
6GB रैम+ 128GB स्टोरेज | RMB 1999 करीब 23,870 रुपये |
8GB रैम+ 128GB स्टोरेज | RMB 2099 करीब 25,060 रुपये |
8GB रैम + 128GB स्टोरेज | RMB 2399 करीब 28,650 रुपये |
8GB रैम + 256GB स्टोरेज | RMB 2499 करीब 29840 रुपये |
Xiaomi Pad 6 Pro | कीमत |
8GB रैम+ 256GB स्टोरेज | RMB 2799 करीब 33,420 रुपये |
12GB रैम+ 256GB स्टोरेज | RMB 3099 करीब 37,000 रुपये |
12GB रैम + 512GB स्टोरेज | RMB 3399 करीब 40,600 रुपये |
Xiaomi Pad 6 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi Pad 6 Pro में यूजर्स को 11 इंच एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 2880 × 1800 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 144Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके साथ ही एचडीआर 10 और डॉल्बी विजन कंटेंट के लिए सपोर्ट भी दिया गया है।
स्टोरेज और प्रोसेसर
Xiaomi Pad 6 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर और एड्रेनो जीपीयू लगाया गया है। टैबलेट 12GB LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज से लैस है। OS की बात करें तो यह एंड्राइड 13 आधारित MIUI 14 पर रन करता है।
कैमरा और बैटरी
Xiaomi Pad 6 Pro में PDAF सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। बैटरी के मामले में डिवाइस 8600 एमएएच बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा डिवाइस में वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट भी मिल जाता है।
Xiaomi Pad 6 के स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi Pad 6 में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर लगाया है। इस प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 650 जीपीयू मिलता है। टैब में PDAF सपोर्ट के साथ 13MP का रियर कैमरा और 8MP के फ्रंट कैमरा मौजूद है। बैटरी के मामले में Xiaomi Pad 6 में 8840mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। वहीं, बाकि के अन्य फीचर्स प्रो डिवाइस की तरह रखे गए हैं।यह भी पढ़ेंःXiaomi 13 Ultra फोन ग्लोबली हुआ लॉन्च, 16GB रैम और 1 इंच Leica कैमरा से लैस