Redmi 12C स्मार्टफोन ग्लोबल तौर पर हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Redmi 12C डिवाइस में यूजर्स को MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, बड़ा डिस्प्ले, 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसी कई सुविधाएं दी जा रही हैं।

Highlights

  • Redmi ने ग्लोबल तौर पर पेश किया Redmi 12C डिवाइस 
  • तीन अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हुआ फोन
  • 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा और 5000mAh बैटरी से है लैस 

61818

मोबाइल निर्माता Xiaomi के सब ब्रांड Redmi ने ग्लोबल तौर पर एक नया Redmi 12C डिवाइस पेश किया है। इस स्मार्टफोन को साल 2022 के दिसंबर में घरेलू बाजार चीन में उतारा गया था। जिसके बाद कंपनी Redmi 12C डिवाइस को इंडोनेशिया के मार्केट में लेकर आई है। डिवाइस में यूजर्स को MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, बड़ा डिस्प्ले, 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसी कई सुविधाएं दी जा रही हैं। खास बात यह है कि स्मार्टफोन लो बजट सेगमेंट पर पेश किया गया है। यानी  की कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए यह डिवाइस काफी अच्छा साबित होगा। आइए, आगे आपको Redmi 12C डिवाइस के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत की डिटेल बताते हैं।

Redmi 12C फोन की कीमत

कंपनी ने Redmi 12C स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसमें 3GB रैम +32GB स्टोरेज, 4GB रैम +64GB स्टोरेज और 4GB रैम +128GB स्टोरेज शामिल है। जहां बेस वैरियंट की कीमत IDR 1,399,000 यानी करीब 7,500 रुपये, मिड वैरियंट की कीमत IDR 1,599,000 यानी करीब 8,500 रुपये और टॉप वैरियंट की कीमत IDR 1,799,000 यानी करीब 9,500 रुपये रखी गई है। यूजर्स को फोन के लिए Graphite Gray और Ocean Blue जैसे दो कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। वहीं, फोन की सेल इंडोनेशिया में आज 10 मार्च से शुरू हो चुकी है।यह भी पढ़ेंःmoto g73 5G हुआ भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 18999 रुपये

Redmi 12C के स्पेसिफिकेशंस

Display6.71 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले
ProcessorMediaTek Helio G85 प्रोसेसर
Memory4GB रैम और 128GB स्टोरेज
Camera50MP रियर कैमरा +5MP फ्रंट कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 12
Battery5000mAh बैटरी

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो रेडमी के Redmi 12C डिवाइस में 6.71 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 1,650 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 20.6:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 500 निट्स ब्राइटनेस और 1,500:1 कंट्रास्ट रेशों मिल जाता है। फोन में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर लगाया गया है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है, जिसकी मदद से 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

Redmi 12C बैटरी, कैमरा और अन्य डिटेल

बैटरी के मामले में Redmi 12C डिवाइस में लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी, 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और एक QVGA मिल जाता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस उपयोग हुआ है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर रन करता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में डुअल सिम, वाईफाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।यह भी पढ़ेंःSamsung Galaxy F14 5G फोन इस वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, Exynos 1330 चिपसेट से हो सकता है लैस

Web Stories